मंत्री की गाड़ी से टक्कर के बाद सुलग उठा पूरा गांव, मामूली विवाद में 6 गाड़ियां-13 दुकानें जलाईं, लगा कर्फ्यू

By Ashish Meena
जनवरी 1, 2025

Jalgaon : महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पलाधी गांव में मंगलवार रात दो समुदायों के बीच झड़प के बाद इलाके में आगजनी और तोड़फोड़ हुई. इसके बाद पुलिस ने बुधवार सुबह 24 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया.

जलगांव के कलेक्टर आयुष प्रसाद ने बताया कि कर्फ्यू एहतियात के तौर पर लगाया गया था. स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. झड़प मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई, जिसके बाद भीड़ ने कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक दर्जन से अधिक दुकान और 6 गाड़ियां जलकर राख हो गईं.

जलगांव के कलेक्टर आयुष प्रसाद ने कहा, ‘दो समूहों के बीच झड़प एक तरह की रोड रेज की घटना के बाद शुरू हुई. हिंसक भीड़ ने दुकानों में आग लगाने और वाहनों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

झड़प में कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं. 24 घंटे का कर्फ्यू बुधवार सुबह 3 बजे लगाया गया. फिलहाल, स्थिति शांतिपूर्ण है और आज सुबह किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. दोनों गुटों के बीच विवाद को सुलझाने के लिए प्रशासन शांति समिति की बैठक करेगा.’.

Also Read – Breaking News: बेटे ने मां और 4 बहनों को मार डाला, सामूहिक हत्याकांड से मचा हड़कंप, न्यू ईयर मनाने आए थे

मंत्री की कार से धक्का लगने के बाद शुरू हुआ विवाद
घटना महायुति सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल के गांव पलाधी की है. जानकारी के मुताबिक शिवसेना शिंदे गुट के मंत्री गुलाबराव पाटिल की कार उनकी पत्नी और परिवार के सदस्यों को लेकर जा रही थी.

गांव के एक युवक को कार से धक्का लग गया और देखते-देखते भीड़ जमा हो गई. लोग उग्र होकर कार ड्राइवर के साथ गाली-गलौच करने लगे. गाड़ी में मंत्री गुलाबराव पाटिल की पत्नी होने के कारण कुछ शिवसैनिकों ने गाली-गलौच कर रहे लोगों के साथ बहस कर ली. इसके बाद दोनों गुट आपस में भिड़ गए और यहीं से पथराव और आगजनी की घटना सामने आई है.

भीड़ ने मंत्री की कार में की तोड़फोड़, ड्राइवर को पीटा
भीड़ ने मंत्री गुलाबराव पाटिल की पत्नी को ले जा रही कार के ड्राइवर की पिटाई कर दी. गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. मामला यहीं शांत नहीं हुआ. कुछ ही देर में भीड़ ने पत्थरबाजी और आगजनी शुरू कर दी. एक दर्जन से अधिक दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया और 6 गाड़ियां भी जला दी गईं.

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पलाधी गांव पहुंची. तब तक आगजनी और पथराव करने वाले भाग चुके थे. पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है और आगजनी के लिए जिम्मेदार युवकों की गिरफ्तारी शुरू कर दी है. देर रात तक पथराव करने वालों और आगजनी करने वालों की तलाश जारी रही.

महाराष्ट्र के जल आपूर्ति-स्वच्छता मंत्री हैं गुलाब पाटिल
जलगांव की अपर पुलिस अधीक्षक कविता नेरकर ने कहा कि इस घटना के संबंध में पुलिस ने कार्रवाई की है. पलाधी थाने में अज्ञात बीस-पच्चीस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस घटना में पुलिस ने मंगलवार रात में ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि गांव में शांति बनी रहे और कोई अफवाहों पर यकीन न करे. बता दें कि गुलाबराव पाटिल जलगांव ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के विधायक हैं. वह वर्तमान महायुति सरकार में जल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री हैं.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।