कैबिनेट बैठक में सरकार ने लिए बड़े फैसले, दो नेशनल हाईवे होंगे कनेक्ट
By Ashish Meena
दिसम्बर 23, 2025
MP Cabinate Meeting : मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य के विकास को गति देने के लिए कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई. बैठक में बड़वाह-धामनोद फोरलेन सड़क परियोजना को मंजूरी दी गई, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी मजबूत होगी.
महेश्वर विधानसभा क्षेत्र में बड़वाह-धामनोद मार्ग के 62.795 किलोमीटर लंबे हिस्से के चौड़ीकरण को मंजूरी मिल गई है. इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण सहित 2500 करोड़ रुपए से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है.
यह सड़क परियोजना हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) पर विकसित की जाएगी. इस मार्ग के बनने के बाद दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग आपस में जुड़ेंगे, जिससे उत्तर और दक्षिण भारत के बीच यातायात और व्यापारिक आवाजाही को नई गति मिलेगी.
नई सड़क परियोजना से महेश्वर बनेगा पर्यटन और रोजगार का केंद्र
परियोजना का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन केंद्र महेश्वर को बेहतर और सीधी सड़क सुविधा मिलेगी. इससे न सिर्फ पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार और आर्थिक गतिविधियों के नए अवसर भी पैदा होंगे.
महेश्वर के विधायक ने रखी थी मांग
महेश्वर के विधायक राजकुमार मेव ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यदव के प्रति क्षेत्रवासियों की ओर से आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि बड़वाह-धामनोद फोरलेन मार्ग का फोरलेन निर्माण महेश्व विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगा. यह लंबे समय से चली आ रही क्षेत्र की प्रमुख मांग थी, जिसे सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया है.
क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
कैबिनेट के फैसले के बाद महेश्वर विधानसभा क्षेत्र में साकारात्मक माहौल देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों और व्यापारियों का कहना है कि फोरलेन सड़क बनने से आवागमन अधिक सुगम होगा. साथ ही इससे महेश्वर के पारंपरिक साड़ी उद्योगऔर पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. इस निर्णय को लेकर विधायक राजकुमार मेव के प्रयासों और मुख्यमंत्री की पहल की व्यापक सराहना की जा रही है.
