इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज एक्ट्रेस का हुआ निधन, 38 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

By Ashish Meena
August 31, 2025

मराठी टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है, दरअसल फेमस एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्ट्रेस प्रिया मराठे के निधन की खबर ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है. सिर्फ 38 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Priya Marathe Death: 'पवित्र रिश्ता' एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 की उम्र में निधन, कैंसर से हार गईं जंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं और रविवार तड़के सुबह करीब 4 बजे उनका निधन हो गया. प्रिया के जाने के बाद से ही उनके फैंस और करीबियों के बीच पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो उठी हैं. प्रिया का मुंबई में मीरा रोड स्थित घर पर निधन हो गया.

एक्ट्रेस प्रिया मराठे अब हमारे बीच नहीं रहीं (Photo: Instagram @priyamarathe)

दोबार हुआ था कैंसर
प्रिया को कुछ सालों पहले कैंसर हुआ था. वो कैंसर से रिकवर भी कर रही थीं. लेकिन कुछ समय पहले फिर एक बार कैंसर उनकी बॉडी में फैलने लगा और उनके शरीर ने ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया. शनिवार 31 अगस्त को एक्ट्रेस ने आखिरी सांस ली. प्रिया की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने साल 2012 में एक्टर शांतनु मोघे से शादी रचाई थी. शांतनु ने मराठी शो ‘स्वराज्यरक्षक संभाजी’ में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार के लिए फेमस हैं.

Famous Actress Priya Marathe passes away because of cancer shantanu moghe  wife marathi actress Last Post

बीच में छोड़ा सीरियल
प्रिया मराठे पिछले कुछ महीने से सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं थी. जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस ‘तुझे मेरे गीत गाते’ सीरियल में काम कर रही थीं, जिसमें वो मालित मोनिका का किरदार निभा रही थीं. हालांकि, अपनी तबीयत की वजह से एक्ट्रेस ने बीच में ही इस सीरियल को अलविदा कह दिया.

अभिनेत्री प्रिया मराठे दिसणार या मालिकेत, साकारणार निगेटिव्ह भूमिका -  Marathi News | Actress Priya Marathe will be seen in this series, playing a  negative role | Latest Filmy News at Lokmat.com

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena