प्रेमिका की हत्या करने वाला प्रेमी इंदौर में पकड़ाया, एक साल से था फरार

By Ashish Meena
सितम्बर 3, 2025

Indore News : इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुंबई ठाणे के शांतिनगर में प्रेमिका की हत्या के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी प्रेमी को पकड़ा है। इस संबंध में इंदौर क्राइम ब्रांच ने ठाणे पुलिस को सूचना दी है। आरोपी यूपी से एक ट्रक में बैठकर इंदौर की तरफ आ रहा था। उसे मंगलवार रात देवास नाके से पकड़ा गया।

क्राइम ब्रांच के एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि ठाणे के शांतिनगर इलाके में 24 अक्टूबर 2024 को नीतू सिंह की उसके प्रेमी राजीव सिंह ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मुंबई पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। वह करीब एक साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। महाराष्ट्र के कई जिलों में उसके फोटो वायरल किए गए थे। वहीं, उस पर हजारों रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।

हुलिया बदलकर ढाबों पर रुकता था
मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि महाराष्ट्र से फरार हत्यारा प्रेमी एक ट्रक में बैठकर इंदौर की ओर आ रहा है। इसके बाद देवास नाके पर मुखबिर ने राजीव की पहचान की। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूल की। इसके बाद ठाणे पुलिस को सूचना दी गई। महाराष्ट्र पुलिस आरोपी को लेने के लिए इंदौर आ रही है।

राजीव ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह अपनी पहचान और हुलिया बदलकर ढाबों और होटलों में रुकता था। इस दौरान वह कई शहरों में फरारी काट चुका है। फिलहाल आगे की कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस करेगी।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»