मध्यप्रदेश सरकार ने भावांतर योजना की राशि बढ़ाई, सोयाबीन के मॉडल रेट में की इतनी बढ़ोत्तरी
By Ashish Meena
जनवरी 6, 2026
Bhavantar Yojana : मध्य प्रदेश सरकार ने भावांतर योजना की राशि बढ़ा दी हैं। सोयाबीन के मॉडल रेट में 438 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। सोयाबीन का 4458 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है।
करीब तीन माह में सोयाबीन के मॉडल रेट में 438 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। अब तक किसानों को भावांतर की 1292 करोड़ की राशि का भुगतान किया जा चुका है। सोयाबीन का पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था।
Also Read – भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर हाईअलर्ट, BSF ने की 12 फीट की स्मार्ट फेंसिंग
इसी तरह 8 नवंबर को 4033 रुपए, 9 और 10 नवंबर को 4036 रुपए, 11 नवंबर को 4056 रुपए, 12 नवंबर को 4077 रुपए, 13 नवंबर को 4130 रुपए, 14 नवंबर को 4184 रुपए, 15 नवंबर को 4225 रुपए, 16 नवंबर को 4234 रुपए, 17 नवंबर को 4236 रुपए, 18 नवंबर को 4255 रुपए, 19 नवंबर को 4263 रुपए, 20 नवंबर को 4267 रुपए, 21 नवंबर को 4271 रुपए, 22 नवंबर को 4285 रुपए, 23 और 24 नवंबर को 4282 रुपए, 25 नवंबर को 4277 रुपए, 26 नवंबर को 4265 रुपए, 27 नवंबर को 4252 रुपए, 28 नवंबर को 4260 रुपए, 29 नवंबर को 4240 रुपए और 30 नवंबर को 4237 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया था।
हर दिन जारी किया जा रहा मॉडल रेट
आपको बता दें कि भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए मॉडल रेट प्रतिदिन जारी किया जा रहा है। 4 जनवरी को 4459 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया था।
एमपी सरकार की गारंटी है कि किसानों को हर हाल में सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य की 5328 रुपए प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी। भावांतर राशि का भुगतान विक्रय की तारीख से 15 दिन के अंदर किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
