इंदौर में 11 जनवरी को आयोजित होगा मीणा समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन
By Ashish Meena
जनवरी 10, 2026
इंदौर। जय मीनेष बहुउद्देशीय विकास संगठन, मीणा समाज इंदौर के तत्वावधान में मीणा समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन रविवार, 11 जनवरी 2026 को आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन सुबह 9 बजे से बापट चौराहा स्थित आनंद मोहन माथुर सभागृह, इंदौर में संपन्न होगा।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भगवान विष्णु के प्रथम अवतार भगवान मत्स्य के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ होगा। आयोजकों के अनुसार इस सामाजिक आयोजन का उद्देश्य मीणा समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक सशक्त, पारदर्शी और सम्मानजनक मंच उपलब्ध कराना है, जिससे योग्य जीवनसाथी चयन की प्रक्रिया सरल हो सके।
Also Read – खाई में गिरी प्राइवेट बस, 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत, दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल
सम्मेलन के दौरान परिचय पुस्तिका का विमोचन एवं वितरण भी किया जाएगा, जिसमें पंजीकृत युवक-युवतियों का संक्षिप्त विवरण शामिल रहेगा। इस परिचय सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से मीणा समाज के समाजजन उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे। बड़ी संख्या में अभिभावकों की सहभागिता से यह आयोजन सामाजिक समरसता और आपसी सहयोग को मजबूती प्रदान करेगा।
कार्यक्रम की तैयारियों में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। आयोजन से जुड़े दायित्वों का निर्वहन बसंती लाल मौर्य, घनश्याम बारवाल, रामसिंह मीणा, रतन सिंह जी, जी.पी. राजपूत जी, मनोहर गुड्डू मीणा, हरिओम मीणा (संगठन अध्यक्ष), सुनील मीणा (उपाध्यक्ष), जयप्रकाश जोनवाल (सह सचिव), राजेश मीणा (सचिव), डॉ. धर्मेंद्र मीणा (मीडिया प्रभारी), दिनेश मुकाती, महेंद्र मीणा, रवि मीणा, जीतू मीणा (मीडिया प्रभारी), संतोष मीणा एवं नारायण मीणा सहित अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।
संगठन अध्यक्ष हरिओम मीणा ने बताया कि अभी तक 500 से अधिक प्रविष्टियां परिचय सम्मेलन के लिए प्राप्त हो चुकी है तथा मौके पर भी रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। आयोजक संस्था ने समाज के सभी परिवारों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस परिचय सम्मेलन को सफल बनाएं और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करें।
