छापे में मिला 2016 में बैन हो गए 500 और 1000 के नोटों का भंडार, करोड़ों रुपये मिलने से मचा हड़कंप

By Admin@News
दिसम्बर 11, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए राजधानी में सक्रिय पुरानी करेंसी के एक बड़े अवैध गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

शालीमार बाग मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 के पास की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने ₹3.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 500 और 1000 रुपये के बंद हो चुके नोट बरामद किए हैं। यह वह नकदी है जिसने 8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी के बाद अपनी कानूनी मान्यता खो दी थी। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों—हर्ष, टेक चंद, लक्ष्य और विपिन कुमार—को गिरफ्तार किया है।

रंगे हाथों पकड़े गए आरोपी
क्राइम ब्रांच को विशिष्ट और गुप्त जानकारी मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से पुरानी करेंसी का बड़ा सौदा करने वाले हैं। सूचना की पुष्टि होते ही एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने जाल बिछाकर आरोपियों को धर दबोचा। उनके पास से नोटों के बड़े बंडल मिले, जिन्हें वे बेहद कम कीमत (कमीशन पर) खरीदकर आगे किसी बड़े नेटवर्क को बेचने की फिराक में थे। इस अवैध सौदे के लिए उपयोग में लाई जा रही दो लग्जरी गाड़ियां भी पुलिस ने जब्त कर ली हैं।

Also Read – MP कांग्रेस के पूर्व विधायक की कंपनी पर IT का छापा, बाराती बनकर 50 से ज्यादा गाड़ियों में पहुंचे अधिकारी

‘आरबीआई से बदलने’ का झांसा
पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वे आम लोगों को यह झांसा देते थे कि वे इन पुराने बंद नोटों को आरबीआई (RBI) के माध्यम से ‘बदलवा’ सकते हैं। इस झूठी उम्मीद के आधार पर, वे लोगों से सस्ती दरों पर ये अवैध करेंसी खरीदते थे। हालांकि, वे इस बात से भली-भांति परिचित थे कि नोटबंदी कानून के तहत अब ऐसे नोटों का रखना, खरीदना या बेचना गंभीर अपराध है।

लगा ‘स्पेसिफाइड बैंक नोट्स एक्ट’
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और स्पेसिफाइड बैंक नोट्स (Cessation of Liabilities) एक्ट, 2017 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह कानून नोटबंदी के बाद पुरानी करेंसी को रखने या उसका लेन-देन करने पर दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान करता है।

क्राइम ब्रांच अब इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में ये अवैध नोट आरोपियों तक कैसे पहुंचे और क्या इस नेटवर्क में कोई अंतर-राज्यीय गिरोह या मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े अन्य सदस्य भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस बरामदगी के बाद पुराने नोटों से जुड़े सभी अवैध मॉड्यूल को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान तेज किया जाएगा।

आगे ये भी पढ़ें : »
Admin@News
Admin@News

adminnews