बेडरूम में दो लड़कों संग आपत्तिजनक हालत में मिली पत्नी, पति ने कर दी हत्या, थाने पहुंचकर बोला- ‘साहब, मैंने उसे मार डाला’
By Ashish Meena
जनवरी 19, 2026
पति ने कर दी हत्या: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने प्रेम विवाह (Love Marriage) और विश्वास के रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या करने के बाद आरोपी पति खुद रोते हुए थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
थाने पहुंचा और बोला- ‘कंबल में लिपटी है लाश’
शनिवार को जब महाराजपुर थाने में पुलिसकर्मी अपने काम में व्यस्त थे, तभी सचिन सिंह नाम का एक युवक वहां पहुंचा। सचिन फूट-फूटकर रो रहा था। जब इंस्पेक्टर ने उससे कारण पूछा तो उसने जो कहा उसे सुनकर पुलिसकर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सचिन ने कहा, “साहब, मैंने अपनी पत्नी श्वेता का गला घोंट दिया है। उसकी लाश घर पर बिस्तर पर कंबल में लिपटी पड़ी है।” पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लिया और मौके पर पहुंची, जहां श्वेता का शव बरामद हुआ।
घरवालों की मर्जी के खिलाफ की थी कोर्ट मैरिज
पुलिस जांच में सामने आया कि सचिन सिंह मूल रूप से फतेहपुर के माहनपुर गांव का निवासी है। उसने चार महीने पहले अपने ही गांव की श्वेता सिंह के साथ परिजनों की मर्जी के खिलाफ कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद परिवार की नाराजगी से बचने के लिए दोनों सूरत (गुजरात) चले गए थे। हालांकि, एक महीने बाद वे वापस कानपुर लौट आए और रूमा स्थित ‘न्यू हाईटेक सिटी’ में मुस्कान अस्पताल के ऊपर एक किराए का कमरा लेकर रहने लगे। सचिन यहां ऑटो चलाकर अपना गुजारा कर रहा था।
क्या थी हत्या की वजह? (पति ने कर दी हत्या)
सचिन ने पुलिस को बताया कि उसे श्वेता पर पहले से शक था। शनिवार रात करीब 1 बजे जब वह अचानक घर लौटा, तो उसने श्वेता को पड़ोस में रहने वाले दो छात्रों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। ये युवक पास के ही एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते हैं।
सचिन के मुताबिक उसने वीडियो बनाने की कोशिश की, तो युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया और मारपीट की। शोर होने पर डायल 112 पुलिस आई और सबको चौकी ले गई। पुलिस ने उस वक्त युवकों को हिरासत में रखा और पति-पत्नी को घर भेज दिया।
घर लौटते ही श्वेता ने सचिन को धमकी दी कि वह उन लड़कों को छुड़ा लेगी और सचिन के साथ नहीं रहेगी। इसी गुस्से और मानसिक पीड़ा में सचिन ने तड़के 3 बजे श्वेता का गला घोंट दिया।
फोरेंसिक जांच में मिले अहम सबूत
पुलिस और फोरेंसिक टीम को कमरे से कई साक्ष्य मिले हैं। सचिन का दावा है कि श्वेता के बैंक खाते में उन युवकों द्वारा पैसे ट्रांसफर किए जाने के भी रिकॉर्ड मिले हैं। सचिन ने बताया कि श्वेता अक्सर झूठ बोलती थी कि उसकी नानी ने पैसे भेजे हैं।
पुलिस की कार्रवाई
महाराजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हिरासत में लिए गए दोनों इंजीनियरिंग छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला अवैध संबंधों और गृहक्लेश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
कानपुर की यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है कि कैसे आवेश और आपसी अविश्वास हंसते-खेलते संसार को उजाड़ देते हैं। पुलिस अब इस मामले में कॉल डिटेल्स और वित्तीय लेनदेन की बारीकी से जांच कर रही है ताकि हत्याकांड की हर कड़ी को जोड़ा जा सके।
