आकाशीय बिजली गिरने से मचा हड़कंप, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, बकरा-भात के कार्यक्रम में हुए थे शामिल

By Ashish Meena
March 24, 2025

Lightning : बेमौसम ही रही बारिश से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ रविवार को बकरा-भात कार्यक्रम में शामिल होने गए दो ग्रामीण की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। चार अन्य घायल बताए जा रहे हैं। बारिश से बचने के लिए सभी पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे।

घटना जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम कोसगाई में दोपहर को हुई। ग्राम सोनगुड़ा में निवासरत एक यादव परिवार के यहां बकरा-भात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शामिल होने के लिए लगभग 50 लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी लौटने की तैयारी कर रहे थे।

इसी दौरान अचानक तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। आकाश में बिजली भी चमकने लगी। आंधी- पानी से बचने के लिए लोग छिपने लगे, तो कुछ लोग गाड़ियों की तरफ भाग रहे थे।

बारिश बंद होने के बाद ले गए अस्पताल
ग्राम के निवासी फूलसिंह ने पुलिस को बताया कि छह लोग पेड़ की नीचे खड़े हो गए थे। इस दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी उनके ऊपर गिर गई, जिसमें शिवकुमार 27 वर्ष निवासी कोरियाघाट-अजगरबहार और नंदलाल यादव 35 वर्ष निवासी सोनगुड़ा की मौत हो गई। चार अन्य घायल हो गए। घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई।

बारिश बंद होने के बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए। डाक्टरों ने परीक्षण के बाद शिवकुमार व नंदलाल को मृत घोषित कर दिया। शेष चार लोगों का इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही बांगो पुलिस एवं डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीन दिन से क्षेत्र में तेज आंधी हवा के साथ बारिश हो रही है। दो दिन पहले तेज आंधी के कारण निर्माणाधीन राइस मिल की 35 फीट ऊंची दीवार गिरी थी, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई थी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena