MP में नए सिरे से बनेगा 106 किमी का ये फोरलेन हाईवे, 300 करोड़ आएगी लागत, इन जिलों को होगा फायदा

By Ashish Meena
दिसम्बर 25, 2025

MP News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को राजगढ़ जिले से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-46 (NH-46) के दिन अब बहुरने वाले हैं। ब्यावरा से भोपाल तक के 106 किलोमीटर लंबे इस हाईवे को नए सिरे से बनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 300 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसका सीधा फायदा भोपाल और राजगढ़ जिले के लोगों को होगा।

दिल्ली से हरी झंडी का इंतजार
इस नए फोरलेन प्रोजेक्ट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है। सूत्रों के मुताबिक, इसकी फाइल दिल्ली स्थित केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेज दी गई है। जैसे ही वहां से अंतिम स्वीकृति मिलती है, इस बड़े प्रोजेक्ट पर जमीनी काम शुरू कर दिया जाएगा।

Also Read – देवास जिले में पति-पत्नी ने खुद को आग लगाई, तहसीलदार-CMO सस्पेंड, कन्नौद-खातेगांव, नेमावर और हरणगांव थाने का पुलिस बल तैनात

प्रोजेक्ट का बजट विभाजन:
ब्यावरा से नरसिंहगढ़: ₹150 करोड़
नरसिंहगढ़ से भोपाल: ₹150 करोड़

जनवरी के अंत तक टेंडर प्रक्रिया संभव
उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी 2026 के आखिरी तक इस हाईवे के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस बार निर्माण में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होगा ताकि पुरानी खामियों को दूर किया जा सके।

Also Read – भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 9 लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई यात्री बुरी तरह झुलसे

हाइट और पुलिया: नरसिंहगढ़-ब्यावरा मार्ग की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी।
बेहतर ड्रेनेज: हर एक किलोमीटर पर एक पुलिया का निर्माण होगा ताकि जलभराव की समस्या न हो।

क्यों पड़ी नए निर्माण की जरूरत?
बता दें कि ब्यावरा-भोपाल नेशनल हाईवे का काम साल 2019-20 में 1087 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुआ था। लेकिन तकनीकी अनियमितताओं और ठेकेदारों के बार-बार बदलने के कारण काम में कई खामियां रह गई थीं। अब सरकार उन सभी तकनीकी त्रुटियों को सुधारकर नए सिरे से 106 किमी का सुदृढ़ फोरलेन तैयार कर रही है।

सफर में होगी समय की बचत
इस नए फोरलेन के बनने से न केवल भोपाल और राजगढ़ के बीच की दूरी कम समय में तय होगी, बल्कि बड़े मालवाहक वाहनों (Heavy Vehicles) के लिए भी रास्ता सुलभ हो जाएगा। इससे क्षेत्र के व्यापार और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।