स्मार्टफोन जगत में तहलका! ये कंपनी ला रही 10,000mAh बैटरी वाला सबसे पतला फोन, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 30 दिन
By Ashish Meena
जनवरी 15, 2026
एक बार चार्ज करने पर चलेगा 30 दिन: स्मार्टफोन की दुनिया में अक्सर यूज़र्स को बैटरी बैकअप और फोन की मोटाई (Thickness) के बीच समझौता करना पड़ता है। लेकिन Realme इस धारणा को हमेशा के लिए बदलने जा रहा है। पिछले कई महीनों से चर्चा का विषय बना रियलमी का 10,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन अब भारत में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
जनवरी 2026 में होगा धमाका
ताजा लीक और रिपोर्ट्स के अनुसार, रियलमी के इस बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन को Bureau of Indian Standards (BIS) से हरी झंडी मिल गई है। टिप्स्टर योगेश ब्रार के मुताबिक, RMX5107 मॉडल नंबर वाला यह डिवाइस 22 दिसंबर को सर्टिफाई हो चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी 2026 के अंत तक यह भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर उपलब्ध होगा।
30 दिनों का बैटरी बैकअप – क्या यह मुमकिन है?
रियलमी के हेड ऑफ प्रोडक्ट मार्केटिंग, फ्रांसिस वोंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक चौंकाने वाला पोस्ट साझा किया है। उन्होंने एक स्क्रीनशॉट दिखाया जिसमें फोन 30 दिनों के इस्तेमाल के बाद भी 3% बैटरी पर चल रहा है। वोंग ने दावा किया है कि वह लॉन्च के दिन तक फोन को दोबारा चार्ज नहीं करेंगे। यह दावा उन यूज़र्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है जो बार-बार चार्जिंग की झंझट से परेशान रहते हैं।
नई बैटरी तकनीक का कमाल
इतनी विशाल बैटरी होने के बावजूद फोन भारी या भद्दा नहीं दिखेगा। इसके पीछे दो मुख्य कारण हैं।
Ultra-High Silicon Anode: इस बैटरी में 10% सिलिकॉन रेशियो का उपयोग किया गया है, जिससे इसकी एनर्जी डेंसिटी 887Wh/L तक पहुँच गई है।
Mini Diamond Architecture: रियलमी ने फोन के आंतरिक ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। इसका मेनबोर्ड महज 23.4mm चौड़ा है, जो दुनिया का सबसे पतला मेनबोर्ड माना जा रहा है। इसी तकनीक की वजह से फोन की मोटाई मात्र 8.5mm और वजन 200 ग्राम के आसपास बना हुआ है।
P-सीरीज का हिस्सा हो सकता है यह ‘पावर हाउस’ (एक बार चार्ज करने पर चलेगा 30 दिन)
लीक्स की मानें तो यह फोन Realme P-सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब है कि यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा, जो बजट के प्रति जागरूक भारतीय ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनेगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी फास्ट चार्जिंग क्षमता पर सस्पेंस बना रखा है।
प्रतिस्पर्धा: OnePlus और Poco भी दौड़ में
बड़ी बैटरी का ट्रेंड अब पूरी तरह से सेट हो चुका है। जहां OnePlus Nord 6 में 9,000mAh बैटरी की चर्चा है, वहीं हाल ही में Poco F7 (7,550mAh) और OnePlus 15R (7,400mAh) ने मार्केट में अपनी जगह बनाई है। लेकिन 10,000mAh के साथ रियलमी फिलहाल सबसे आगे खड़ा नजर आ रहा है।
अगर रियलमी अपने दावों पर खरा उतरता है, तो यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए वरदान होगा जो गेमिंग, ट्रैवलिंग या लंबे समय तक कंटेंट कंजम्पशन करते हैं। Mini Diamond Architecture के साथ रियलमी ने साबित कर दिया है कि बड़ी बैटरी के लिए फोन का मोटा होना जरूरी नहीं है।
