मध्यप्रदेश में इस जानलेवा बीमारी ने दी दस्तक, किसानों में ज्यादा फैल रही, प्रदेश में जारी हुआ अलर्ट, CM मोहन यादव ने दिए रोकथाम के निर्देश

By Ashish Meena
September 20, 2025

Melioidosis : भोपाल स्थित एम्स की रिसर्च में सामने आई टीबी जैसे लक्षणों वाली खतरनाक बीमारी मेलिओइडोसिस (Melioidosis) को लेकर मध्य प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस रिपोर्ट पर तुरंत संज्ञान लेते हुए धान उत्पादक किसानों में बीमारी की रोकथाम के निर्देश जारी किए।

उन्होंने स्वास्थ्य और कृषि विभाग के प्रमुख सचिवों को संयुक्त रूप से किसानों की जांच, उपचार और बचाव कार्य चलाने के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने को कहा है। साथ ही, यदि कोई किसान इस रोग से पीड़ित पाया जाता है तो उसका इलाज सरकारी खर्च पर सुनिश्चित किया जाएगा।

टीबी जैसे होते हैं लक्षण
मेलियोइडोसिस (Melioidosis) एक गंभीर बीमारी है, जो बर्कहोल्डेरिया स्यूडोमैलीआई नामक बैक्टीरिया के संक्रमण से होती है। यह जीवाणु प्रायः मिट्टी में पाया जाता है, विशेषकर धान के खेतों में। संक्रमित मिट्टी या पानी के सीधे संपर्क में आने से यह संक्रमण मनुष्यों तक पहुँच सकता है।

रोग शरीर के कई अंगों को प्रभावित करता है और इसके लक्षण प्रायः टीबी से मिलते-जुलते हैं। समय पर इलाज न मिलने पर यह बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती है। कृषि कार्य करने वाले ग्रामीण लोग इसकी चपेट में अधिक आते हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों में भी डायबिटीज के मरीज या लगातार शराब का सेवन करने वाले लोग इसके शिकार हो सकते हैं।

कई जिलों में मिल रहे मरीज
भोपाल एम्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में 130 लोगों में मेलिओइडोसिस की बीमारी पाई गई है। यह संक्रमण दूषित पानी और मिट्टी के जरिए फैलता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, बार-बार बुखार आना, खांसी, सांस लेने में परेशानी और सीने में दर्द शामिल हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि मधुमेह से पीड़ित और अत्यधिक शराब का सेवन करने वाले मरीज इस बीमारी की चपेट में ज्यादा आते हैं। एम्स की मानें तो यह रोग गंभीर है और हर 10 में से 4 मरीजों की जान ले लेता है।

Melioidosis क्या है?
समय पर निदान और उचित उपचार मिलने से रोगी पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है। साधारण बुखार, खांसी या फोड़े जैसे दिखाई देने वाले लक्षण वास्तव में शरीर के कई अंगों को प्रभावित कर सकते हैं। यह एक खतरनाक बैक्टीरियल संक्रमण है, जो प्रायः मिट्टी और दूषित पानी के संपर्क से फैलता है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena