MP के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, CM मोहन यादव ने 652 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण

By Ashish Meena
दिसम्बर 28, 2025

Satna gets new momentum, Chief Minister gives gift of bus stand, hospital and stadium

MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 दिसंबर को सतना जिले के दौरे पर रहे। मुख्यमंत्री विशेष विमान से सतना एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे शहर के बायपास स्थित नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पहुंचे। यहां उन्होंने 652.54 करोड़ रुपये की लागत से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। विशाल आमसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से घोषणा की कि सतना के नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस स्टैंड का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर यह निर्णय उनके योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया है। 31.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस अत्याधुनिक बस स्टैंड से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और सतना के परिवहन तंत्र को मजबूती मिलेगी।

Also Read – क्या भाजपा में शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह? एक पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में मचाई हलचल

एयरपोर्ट रनवे बढ़ाने की बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री ने सतना को एक और महत्वपूर्ण सौगात देते हुए एयरपोर्ट के रनवे को बढ़ाकर 1800 मीटर करने की घोषणा की। उन्होंने मंच से कलेक्टर को निर्देशित किया कि जहां तक विमान उतर सकता है, वहां तक रनवे का विस्तार सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में बड़ी उड़ानों की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं को मिलेगा विस्तार
मुख्यमंत्री ने सतना मेडिकल कॉलेज परिसर में 383 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 650 बिस्तरों के अत्याधुनिक अस्पताल का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही 1.68 करोड़ रुपये की लागत से अन्य विकास कार्यों का भी भूमिपूजन किया गया, जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी। मुख्यमंत्री ने धवारी क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण किया। करीब 8.49 करोड़ रुपये की लागत से बने इस स्टेडियम में डे-नाइट क्रिकेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

सनातन और लाड़ली बहना योजना पर मुख्यमंत्री का बयान
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार सनातन मूल्यों के आधार पर कार्य कर रही है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म की बात करना गलत नहीं है। लाड़ली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने इस योजना के बंद होने की बात कही थी, जबकि यह योजना एक हजार रुपये से शुरू होकर आज 1500 रुपये तक पहुंच चुकी है और आगे भी महिलाओं के हित में जारी रहेगी।

मंच से हल्का-फुल्का संवाद बना चर्चा का विषय
कार्यक्रम के दौरान मंच से हल्के-फुल्के अंदाज में भी संवाद देखने को मिला। धवारी क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने महापौर योगेश ताम्रकार से कहा, “तुम बहुत गुरु निकले।” इस पर सांसद गणेश सिंह ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि महापौर गुरु नहीं बल्कि “महागुरु” हैं। मुख्यमंत्री ने भी इस बात को दोहराया, जिससे सभा में ठहाके गूंज उठे।

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।