मध्यप्रदेश में हुई इस घटना से मचा है हंगामा, सख्त हुए CM मोहन यादव, बोले- सभी दोषियों को फांसी…

By Ashish Meena
सितम्बर 27, 2024

MP Hindi News : मध्यप्रदेश के भोपाल के शाहजहांनाबाद क्षेत्र में पांच वर्षीय बच्ची का शव पानी की टंकी से बरामद होने के मामले को लेकर गुरुवार को दिनभर मध्य प्रदेश में हंगामा मचा रहा. इस घटना को लेकर जहां आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश सरकार पर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा.

घटना को लेकर जारी हंगामे के बीच राज्य के सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम ने स्पष्ट किया कि मामले में जल्द से जल्द बच्ची को न्याय दिलाया जाएगा और आरोपियों को फांसी जैसी कठोरतम सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की दूषित मानसिकता वाले लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं.

सीएम मोहन यादव ने ट्वीट किया, ”भोपाल के शाहजहांनाबाद क्षेत्र में एक पांच वर्षीय बालिका के साथ घटित संवेदनशील घटना में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ऐसी दूषित मानसिकता वाले लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता. इस प्रकरण में लगभग 200 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी पिछले 48 घंटों से लगातार बच्ची की तलाश में जुटे रहे”.

सीएम मोहन यादव ने ट्वीट किया, ”इस घृणित अपराध की जांच के लिए एस.आई.टी. गठित की गई है. जांच दल को निर्देशित किया है कि सभी तथ्यों का गहराई से अध्ययन करें और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में संलिप्त कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए. इस तरह के वीभत्स अपराधों में फांसी का प्रावधान है और हमारी सरकार प्रयास करेगी कि ऐसे अपराधियों को फांसी जैसी कठोरतम सजा मिले. इसके साथ प्रदेश में इस तरह के सभी मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से शीघ्र न्याय दिलाने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है. मासूम के परिवारजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. दुःख की इस घड़ी में पूरा मध्य प्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ है”.

भोपाल के शाहजहांनाबाद क्षेत्र में एक पांच साल की बच्ची बीते तीन दिनों से लापता थी. बच्ची को तलाशने के लिए 5 थानों के सैंकड़ों पुलिस जवान जुटे हुए थे. वहीं ड्रोन, डॉग स्क्वायड और साइबर की मदद ली जा रही थी. गुरुवार को बच्ची मृत अवस्था में मिली है.बाजपेयी नगर की मल्टी से पांच वर्षीय मासूम बच्ची मंगलवार दोपहर 12 बजे से लापता थी.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।