अजित पवार के निधन पर 3 दिनों का राजकीय शोक घोषित, सियासत में मचा हड़कंप

By Ashish Meena
जनवरी 28, 2026

अजित पवार: NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ले जा रहा एक विमान बारामती में हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में अजित पवार सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई है. बुधवार सुबह महाराष्ट्र के बारामती में लैंड के वक्त प्लेन के क्रैश की घटना हुई. अजित पवार चुनाव प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे. अभी तक यहा साफ नहीं हो पाया है कि विमान ने क्रैश लैंडिंग की या कोई तकनीकी खराबी चलते ये हादसा हुआ है. घटना के बाद प्राइवेट चार्टर्ड विमान पूरी तरह से जल गया है.

बारामती में हॉस्पिटल के बाहर लोगों का हुजूम

प्लेन क्रैश हादसे में अजित पवार के निधन के बाद उन्हें बारामती के ही एक हॉस्पिटल में ले जाया गया है. पार्थिव शरीर के अस्पताल पहुंचते ही परिसर में हजारों समर्थकों का पहुंच गए हैं. इमरजेंसी वार्ड के बाहर लोगों का हुजू्म उमड़ा हुआ है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्होंने पहले आसमान में जोरदार आवाज सुनी

Also Read – शिवराज सिंह चौहान ने किया बड़ा ऐलान, अब गांवों से मिटेगी गरीबी, मनरेगा की कमियां दूर करेगी ये योजना

महाराष्ट्र में तीन दिनों का राजकीय शोक

अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसका ऐलान किया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हादसे पर दुख भी जताया और फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को हादसे की जानकारी भी दी. सीएम फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए आज का दिन दुखद है. वहीं डिप्टी सीएम एकनाथ शिंद ने हादसे की जांच की अपील की है.

मैंने एक मजबूत और उदार दोस्त खो दिया: फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे में अजित पवार की मौत पर दुख जताते हुए इसे महाराष्ट्र के लिए एक बड़ा नुकसान बताया और कहा कि ऐसी लीडरशिप बनने में कई साल लगते हैं.

Ajit Pawar

मुख्यमंत्री ने कहा, “आज सुबह एक बहुत दुखद घटना हुई. बहुत ही अप्रत्याशित परिस्थितियों में, हमारे राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के एक विमान दुर्घटना में दुर्भाग्यपूर्ण निधन की खबर सभी तक पहुंची, जिससे पूरे महाराष्ट्र में दुख की लहर फैल गई. महाराष्ट्र के लिए आज बहुत मुश्किल दिन है.”

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी लीडरशिप बनने में कई साल लगते हैं और ऐसे वक्त में जब वह राज्य के विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दे रहे थे. उनका जाना अविश्वसनीय और चौंकाने वाला है. व्यक्तिगत रूप से, मैंने एक मजबूत और उदार दोस्त खो दिया है. यह उनके परिवार के लिए भी एक बहुत बड़ा नुकसान है.

Ajit Pawar

डिप्टी CM शिंदे बोले- (अजित पवार) विमान दुर्घटना की जांच होगी 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को अपने साथी उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि जिस विमान दुर्घटना में उनकी जान गई, उसकी जांच की जाएगी.

अजित पवार और बारामती का तीन दशक पुराना रिश्ता

अजित पवार की राजनीतिक पहचान बारामती से अटूट रूप से जुड़ी हुई है, जिससे उन्हें इस क्षेत्र में “दादा” (बड़े भाई) का लोकप्रिय नाम मिला. उन्होंने 1991 में अपनी चुनावी यात्रा शुरू की, जो बारामती के साथ एक राजनीतिक जुड़ाव की शुरुआत थी जो तीन दशकों से अधिक समय तक चला.

Ajit Pawar

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए अपने पहले चुनाव के बाद से, उन्होंने लगातार बारामती निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और यह सीट लगातार आठ बार जीती. साल 2024 के विधानसभा चुनावों में भी यहां से उन्हें जीत मिली.

बारामती सिर्फ एक चुनावी गढ़ से आगे बढ़कर उनके विकास मॉडल के लिए एक परीक्षण स्थल बन गया, जिसमें बुनियादी ढांचे, सिंचाई, शिक्षा और सार्वजनिक संस्थानों में बड़े पैमाने पर निवेश किया गया. अजित पवार को बारामती को एक “मॉडल निर्वाचन क्षेत्र” में बदलने का श्रेय दिया जाता है, जिसका उदाहरण अक्सर महाराष्ट्र में इसके नियोजित विकास के लिए दिया जाता है.

अजित पवार का प्रभाव सहकारी क्षेत्र में विशेष रूप से चीनी मिलों और ग्रामीण बैंकिंग नेटवर्क में बहुत गहरा था. उन्होंने 16 वर्षों तक (1991-2007) पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, जिससे जमीनी स्तर पर उनका नियंत्रण और संस्थागत प्रभाव मजबूत हुआ. यह लंबी और गहरी व्यक्तिगत राजनीतिक यात्रा आज दुखद रूप से खत्म हो गई.

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»