MP के इस जिले में लापता हुई 3 नाबालिग छात्राएं, घर से निकली लेकिन स्कूल नहीं पहुंचीं, शहर में मचा हड़कंप

By Ashish Meena
December 7, 2025

MP News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक बड़ा और संवेदनशील मामला सामने आया है। सरदार पटेल स्कूल में पढ़ने वाली नौवीं कक्षा की तीन नाबालिग छात्राएं रहस्यमय तरीके से लापता हो गई हैं। ये तीनों घनिष्ठ सहेलियां हैं और अलग-अलग क्षेत्रों (न्यू दमोह, धरमपुरा और समन्ना गांव) की रहने वाली हैं।

परिवार वालों ने बताया कि शनिवार को तीनों छात्राएं रोज़ की तरह घर से स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन वे विद्यालय नहीं पहुँचीं। जब शिक्षकों ने छात्राओं की अनुपस्थिति को देखते हुए परिजनों से संपर्क किया, तब इस मामले का खुलासा हुआ और तुरंत सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई गई।

रेलवे स्टेशन पर रातभर चली गहन तलाशी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल हरकत में आई। पुलिस और परिजनों ने शुरुआती घंटों में यह उम्मीद लगाई कि सहेलियां शायद किसी रिश्तेदार के यहाँ गई होंगी, लेकिन जब देर शाम तक उनका कोई सुराग नहीं मिला, तो अनहोनी की आशंका गहरा गई।

Also Read – MP के पार्षद नईम खान की मौत, 67 साल की उम्र में 25 वर्षीय युवती से की थी शादी, बहू बोली- दूसरी शादी के बाद रोज…

पुलिस को आशंका है कि तीनों छात्राएं शायद ट्रेन से कहीं बाहर चली गई हैं। इसी आधार पर, पुलिस टीम ने देर रात तक दमोह रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला। हालांकि, अभी तक फुटेज से कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है।

पुलिस की टीमें लगातार कर रही हैं छानबीन
दमोह सीएसपी एच आर पांडे ने इस संबंध में पुष्टि की कि एक ही क्लास में पढ़ने वाली तीन लड़कियों के लापता होने की शिकायत परिजनों ने दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, “परिजनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। ट्रेन से बाहर जाने की संभावना को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाया गया है। पुलिस की विशेष टीमें लगातार छानबीन में जुटी हुई हैं और तीनों की सुरक्षित तलाश के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।”

फिलहाल, दमोह पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और संभावित स्थानों पर अपनी जांच तेज कर दी है। स्थानीय लोगों और परिजनों में इस घटना को लेकर गहरी चिंता का माहौल है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।