Khategaon News : देवास जिले के खातेगांव में आज यानी मंगलवार को सवा लाख हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा। श्री हनुमतशक्ति जागरण संस्था की ओर से आयोजित यह अनुष्ठान डाकबंगला मैदान में होगा।
इस महत्वपूर्ण आयोजन से एक दिन पूर्व सोमवार को नगर में एक शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा का प्रारंभ डाक बंगला परिसर से हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए तीन बत्ती चौराहा, गणेश चौक, महावीर मंदिर, जवाहर चौक, अटल चौक, इमली बाजार, अग्रसेन चौक और बस स्टैंड का भ्रमण करते हुए पुनः डाकबंगला परिसर में समाप्त हुई।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवा ध्वज लेकर शामिल हुए। मार्ग में 50 से अधिक स्थानों पर विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक संगठनों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।
यात्रा का मुख्य आकर्षण हनुमान जी, श्री राम और यज्ञशाला की जीवंत झांकियां रहीं। इस दौरान कलाकारों द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिसने आयोजन की भव्यता को और बढ़ा दिया।