Indore-Betul Highway Toll Plaza : इंदौर-बैतूल हाईवे (एनएच-47) पर कन्नोद और खातेगांव के बीच बरवाई खेड़ा टोल प्लाजा पर टोल वसूली 8 सितंबर से शुरू होगी। एनएचएआई ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। टोल वसूली की घोषणा के बाद से स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को टोल प्लाजा पर पहुंचकर विरोध किया। उनका कहना है कि ननासा-पिड़गांव खंड का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। सर्विस रोड और नई सड़क पर कई गड्ढे हैं। खातेगांव-अजनास रोड और संदलपुर-नसरुल्लागंज फाटा के ओवरब्रिज भी अधूरे हैं।
ग्राम दुलवा और रामनगर में फ्लाई ऐश और मिट्टी के ढेर पड़े हैं। यहां निर्माण कार्य लंबे समय से रुका हुआ है। पूर्व विधायक कैलाश कुण्डल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस इस मुद्दे को न्यायालय में ले जाने की योजना बना रही है। स्थानीय नागरिक भी सोशल मीडिया पर टोल वसूली का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि सड़क निर्माण पूरा होने तक वे टोल नहीं देंगे।
जितना मार्ग बना है उसका ही टोल लेंगे
एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष कुमार मीणा ने स्पष्ट किया कि 45 किलोमीटर के कुल मार्ग में से केवल 36.77 किलोमीटर के तैयार हिस्से पर ही टोल वसूला जाएगा। विधायक की ओर से मिले पत्र को वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया जाएगा।
टोल का मैंनेजमेंट संभालने वाली कंपनी के लोगों ने बताया कि पहले 4 सितंबर से और अब 8 सितम्बर से टोल शुरू करने के आदेश एनएचएआई की तरफ से मिले हैं।