MP के दर्दनाक हादसा, बाइक समेत कुएं में गिरे 4 युवक, सभी की मौत

By Ashish Meena
फ़रवरी 8, 2025

MP News : मध्य प्रदेश के धार जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे 4 युवकों की मौत हो गई। शादी समारोह से लौटने के दौरान युवक बाइक समेत कुएं में जा गिरे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया।

लेकिन, जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, सभी की मौत हो चुकी थी। पुलिस तफ्तीश के अनुसार, सभी मृतक मुंडला गांव के धर्मपुरी थाना इलाके में रहने वाले थे। वहीं, ये दर्दनाक हादसा जिले के मनावर थाना इलाके में घटा है।

Also Read – मप्र: रेप के आरोपी को कोर्ट ने तीन बार सुनाई फांसी की सजा, 6 साल की बच्ची से किया था दुष्कर्म, संजय मीणा ने की पैरवी

बताया जा रहा है कि, मृतक संदीप अपने दोस्त और परिजन के साथ बहन पूजा के ससुराल छोटी उमरबंद गांव में शादी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वापसी में चारों एक बाइक में सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11.50 बजे अंधे मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान सभी बाइक सहित कुएं में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शव निकाल कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। वहीं, मामले की जंच की जा रही है।

हादसे में इनकी जान गई
-संदीप पिता खुमान उम्र 19 साल जाति भिलाला निवासी मुन्डला थाना धर्मपुरी। अनुराग पिता जगदीश उम्र 22 साल जाति भील निवासी ग्राम मुन्डला थाना धर्मपुरी। मनीष पिता अभय उम्र 20 साल जाति भिलाला निवासी ग्राम मुन्डला थाना धर्मपुरी। रोहन पिता लखन उमर उम्र 19 साल जाति भील निवासी ग्राम मुन्डला थाना धर्मपुरी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।