दर्दनाक घटना: 3 बेटियों के साथ पिता ने लगाई फांसी, 4 की मौत, 2 बेटों को भी फंदा लगाया, पर बच गई जान

By Ashish Meena
दिसम्बर 15, 2025

Tragic Incident : बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के नवलपुर मिश्रौलिया गांव से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। एक पिता ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस भयावह घटना में पिता अमरनाथ राम और उनकी 11 साल की राधा कुमारी, 9 साल की राधिका, और 7 साल की शिवानी की मौत हो गई।

सौभाग्य से, अमरनाथ के दो बेटे— शिवम और चंदन— इस खौफनाक वारदात में बाल-बाल बच गए। एक ही परिवार में चार मौतों से गांव में चीख-पुकार मच गई है।

पत्नी की याद और फांसी का मनहूस पल
पुलिस पूछताछ में अमरनाथ के बेटे शिवम ने उस भयावह रात की घटना बताई, जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया। शिवम के अनुसार, रविवार की रात पूरे परिवार ने साथ बैठकर खाना खाया था। सोमवार सुबह अमरनाथ ने सभी बच्चों को जगाया।

Also Read – भाजपा ने फिर चौंकाया! इस नेता को बनाया नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, PM मोदी ने दी बधाई

शिवम ने बताया कि उसके पिता ने अपनी पत्नी की साड़ी का उपयोग कर पाँचों बच्चों के गले में फंदा डाला। फिर अमरनाथ ने सभी बच्चों को एक ट्रंक पर चढ़ाया और खुद भी छत से लटक गए। अमरनाथ ने बच्चों को कूदने के लिए कहा। जैसे ही बेटियां और अमरनाथ झटके से कूदे, तीनों मासूमों की मौत हो गई। शिवम भी कूदा, लेकिन गला दबाने वाले असहनीय दर्द के कारण वह तुरंत फंदा खोलकर बाहर निकल आया। इसके बाद शिवम ने अपने छोटे भाई चंदन के गले से भी फंदा खोला और मदद के लिए शोर मचाया।

शिवम ने खुलासा किया कि उसके पिता अमरनाथ ने यह खौफनाक कदम अपनी पत्नी की याद में उठाया। अमरनाथ की पत्नी की मौत जनवरी में हो गई थी, जिसके बाद से वह गहरे अवसाद में थे।

सामूहिक आत्महत्या का कारण
ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, अमरनाथ राम पत्नी की मौत के बाद से मानसिक रूप से आहत थे। इसके अलावा, वह काम नहीं करते थे और परिवार गंभीर आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। परिवार सरकारी राशन के सहारे चल रहा था। इन दोहरे दुखों— पत्नी का वियोग और असहनीय गरीबी— ने अमरनाथ को इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से गहन पूछताछ शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों और सभी संभावित पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।