भोपाल में भीषण सड़क हादसा: इंदौर लोकायुक्त टीआई के इकलौते बेटे की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
By Ashish Meena
जनवरी 21, 2026
भीषण सड़क हादसा: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। भदभदा क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में इंदौर लोकायुक्त में पदस्थ टीआई (TI) सचिन पटेरिया के इकलौते बेटे यशवर्धन (ईशू) की जान चली गई। इस घटना में टीआई की पत्नी नेहा पटेरिया भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
भीषण टक्कर और मासूम की दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक, टीआई सचिन पटेरिया का परिवार भोपाल के भदभदा स्थित 25वीं बटालियन परिसर में रहता है। सोमवार शाम को उनकी पत्नी नेहा पटेरिया अपने 4 वर्षीय बेटे ईशू के साथ ऑटो में सवार होकर भदभदा से पॉलिटेक्निक चौराहे की ओर जा रही थीं।
Also Read – राज्य के DGP का अश्लील वीडियो वायरल, महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे, सरकार ने किया सस्पेंड
इसी दौरान, रास्ते में एक तेज रफ्तार लोडिंग टेंपो के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सड़क पर ही पलट गया। ऑटो के पलटते ही पीछे बैठी नेहा और मासूम ईशू सड़क पर गिर पड़े। दुर्भाग्यवश, पीछे से आ रहे लोडिंग वाहन का पहिया मासूम ईशू के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हादसे के वक्त राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। घायल नेहा पटेरिया और ऑटो चालक को तुरंत हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद 4 वर्षीय ईशू को मृत घोषित कर दिया। नेहा पटेरिया की हालत नाजुक बनी हुई है और वे आईसीयू में भर्ती हैं।
बता दें कि सचिन पटेरिया की एक 7 साल की बेटी भी है। घटना के समय वह ट्यूशन गई हुई थी, जिसके कारण वह इस हादसे से बच गई। एक पल में हंसते-खेलते परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं।
आरोपी चालक की तलाश जारी
कमलानगर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लोडिंग वाहन को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में लोडिंग वाहन की अत्यधिक गति और चालक की लापरवाही स्पष्ट नजर आ रही है।
पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 304A (गैर-इरादतन हत्या) और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हादसे की सटीक कड़ियों को जोड़ा जा सके।
