MP में दर्दनाक सड़क हादसा, बस पलटने से 3 की मौत, 25 से ज्यादा घायल
By Ashish Meena
March 23, 2025
Jabalpur Road Accident : मध्यप्रदेश के जबलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बस में सवार 25 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची. हादसे में घायल लोगों को लखनादौन के अस्पताल में भर्तीय कराया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
सुबह हुआ हादसा
यह हादसा बरगी थाना क्षेत्र के अंतगर्त रमनपुर घाटी में हुआ. लगभग सुबह 4.45 बजे बस रमनपुर घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में घायल लोगों का इलाज जारी है, सभी को लखनादौन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अयोध्या से नागपुर जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार, यह घटना बरगी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 रमनपुर घाटी में हुई है. बताया जा रहा है कि बस यात्रियों को लेकर अयोध्या से नागपुर जा रही थी. इसी दौरान रमनपुर घाटी के पास पलट गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हुआ. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई.
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला. इसके बाद घायल यात्रियों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
