MP में अज्ञात बीमारी का खौफ, किडनी फेलियर से सात बच्चों की मौत, 40 से 50 बच्चे अस्पताल में भर्ती

By Ashish Meena
October 3, 2025

Chhindwara : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में किडनी फेलियर से सात बच्चों की मौत के बाद अज्ञात बीमारी का खौफ कायम है। इसी कड़ी में जिले परासिया ब्लॉक के मोर डोंगरी में एक सात माह का बच्चा एवं एक 1 साल का मासूम प्रभावित हुआ है, दोनों बच्चों को नागपुर रेफर किया गया है।

40 से 50 बच्चे नागपुर में भर्ती
दरअसल छिंदवाड़ा में फैले हुए अज्ञात बीमारी के खौफ ने मां-बाप को इतना परेशान कर दिया है कि अब जरा सी मामूली सर्दी बुखार में भी बच्चों को लेकर बड़े अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार करीब 40 से 50 बच्चे नागपुर में भर्ती किए गए हैं। इस अज्ञात बीमारी का खौफ इतना ज्यादा माता-पिता पर छा चुका है कि वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहते और बच्चे को लेकर सीधे नागपुर या बड़े अस्पतालों का रुख कर रहे हैं।

रहस्यमय बीमारी से दहशत
अभी देखने में यह आया है कि अगर किसी बच्चे को जरा सा भी बुखार या सर्दी जुकाम होता है तो मां-बाप सीधे बड़े सेंटरों का रुख कर रहे हैं। छिंदवाड़ा जिले में इस रहस्यमय बीमारी ने इतनी दहशत फैला दी है कि अब कोई भी मां-बाप अपने बच्चों के मामले में किसी भी तरह की रिस्क लेने की तैयार नहीं है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena