पति को फंदे पर झूलता देख पत्नी ने भी दे दी जान, 3 माह के मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया

By Ashish Meena
जनवरी 4, 2026

MP News : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पति को फांसी के फंदे पर झूलता देखत पत्नी ने भी अपनी जान दे दी। मृतक दंपति का एक तीन महीने का बेटा है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला लिधौरा थाना क्षेत्र का है। लिधौरा नगर परिषद के वार्ड नंबर एक में रहने वाले चिंतामन (24) पिता जालम कुशवाहा ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी मीरा कुशवाह ने पति चिंतामन को फंदे पर झूलता देखकर बर्दाश्त नहीं कर सकी और कुएं में छलांग लगा दी। पानी में डूबने से पत्नी की भी मौत हो गई। मृतक दंपति का एक बेटा भी है, जिसकी उम्र महज तीन महीने है।

Also Read – जल्द ही लाडली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपये, इन महिलाओं को नहीं मिलेगा पैसा, जानिए बड़ा अपडेट

इस खौफनाक कदम से तीन महीने बेटे के सिर से मां-बाप का साया उठ गया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। चिंतामन के शव को फंदे से नीचे उतारा और मीरा कुशवाह का शव कुएं से बाहर निकाला। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जतारा अस्पताल भेजा। मृतक चिंतामन ने सुसाइड क्यों किया, इसका कारण अज्ञात है। फिलहाल लिधौरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।