MP News: मध्य प्रदेश भाजपा के सीनियर लीडर और पूर्व सांसद सुभाष आहूजा का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके अंतिम संस्कार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी शामिल हुए।
19 महीने जेल में रहे सुभाष आहूजा
सुभाष आहूजा का जन्म 30 मार्च 1950 को हुआ था। वह छात्र राजनीति में काफी एक्टिव थे। 1975 में वह मीसा बंदी बने और 19 महीने तक जेल में रहे। आपातकाल हटने के बाद 1977 में उन्होंने बैतूल से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत गए। उस दौरान वह 27 वर्षीय संसद के युवा सांसद बने थे।
डिप्टी सीएम ने जताया शोक
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने पूर्व सांसद सुभाष आहूजा के निधन पर शोक जताया। साथ ही एक्स पर लिखा कि बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारजन को संबल प्राप्त हो।विनम्र श्रद्धांजलि, ॐ शांति।