MP में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश पर लगा ब्रेक, 2 दिन बाद फिर तेज बारिश की चेतावनी, प्रदेश में अब तक 17% अधिक वर्षा

By Ashish Meena
सितम्बर 14, 2024

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम के चलते तेज बारिश का दौर जारी था। शुक्रवार से बारिश से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि जबलपुर समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई वहीं राजधानी भोपाल में दिन भर मौसम साफ रहा। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन तक भारी बारिश से प्रदेश में राहत रहेगी। शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक नर्मदापुरम और सीधी में तीन, उमरिया में दो मिलीमीटर बारिश हुई।

16 सितंबर से एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के आंकड़े को देख तो मध्य प्रदेश में 1 जून से 13 सितंबर तक औसत से 17% अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश औसत से 12% अधिक पानी गिर चुका है। जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश औसत से 21% अधिक बारिश हुई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को ग्वालियर, चंबल, जबलपुर संभाग के जिले कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में कहीं-कहीं मध्यम बारिश हो सकती है। शेष क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।

मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार बालाघाट, भिंड, रायसेन, राजगढ़, सागर, दतिया रतनगढ़, शिवपुरी, श्योपुर कलां, निवाड़ी ओरछा में बिजली के साथ मध्यम आंधी आने की संभावना है। साथ ही भोपाल में हल्की आंधी और बारिश की संभावना है।

विदिशा, सीहोर, देवास, इंदौर, ग्वालियर, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर खजुराहो, सिंगरौली, सीधी, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, गुना, अशोकनगर, दमोह, नर्मदापुरम पचमढ़ी, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, शाजापुर, नरसिंहपुर, खंडवा ओंकारेश्वर, खरगोन, बुरहानपुर, जबलपुर, रीवा, मऊगंज, सतना चित्रकूट, मैहर, पन्ना, के अनूपपुर, मंडला, हरदा डिंडोरी में हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में 15 सितंबर से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसका असर 16 सितंबर से प्रदेश में देखने को मिलेगा। यह सिस्टम भी स्ट्रॉन्ग रहेगा।मौजूदा सिस्टम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ गया है। हालांकि, अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर-चंबल और जबलपुर संभाग में इसका असर रहेगा।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।