क्या लालच इंसान को इस कदर तक हैवान बना सकता है कि वो ये भी भूल जाए कि वो रिश्तों का ही कत्ल कर डाले। लालच की आग में यूपी का एक पूरा परिवार ही खत्म हो गया। यूपी के बहराइच में हुए सनसनीखेज मर्डर में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। एक शख्स जो अपने ही बड़े भाई के मर्डर के आरोप में जेल था, जमानत पर बाहर आते ही अपनी भाभी और उसकी 3 बेटियों को शारदा नदी में फेंककर मार डाला।
पुलिस की जांच में कई घिनौने सच निकलकर आ रहे हैं। करीब सात पहले अनिरुद्ध ने जमीन के लालच में अपने ही सगे बड़े भाई संतोष की हत्या कर दी। भाभी सुमन गवाह थी, तो उस पद दबाव डालकर अपनी पत्नी बना डाला ताकि वो गवाही नहीं न दे। यही नहीं इस रिश्ते से 2 बेटियां भी हुईं। लेकिन जब सुमन नहीं मानी तो उसने उसे और उसकी तीनों बेटियों को नदी में फेंक दिया।
जमीन के लिए रची खूनी साजिश
इस सब की शुरुआत करीब 7 साल पहले हुई। अनिरुद्ध की नजर न सिर्फ अपने बड़े भाई की जमीन बल्कि उसकी पत्नी पर भी थी। इसलिए खौफनाक साजिश रची और अपने सगे बड़े भाई को रास्ते से हटा दिया। मगर उसकी पत्नी सुमन ने उसका साथ नहीं दिया और पुलिस में शिकायत करा दी। इस वजह से अनिरुद्ध को जेल जाना पड़ा।
जमानत पर बाहर होकर उसने भाभी को जबरन पत्नी बना लिया। सुमन पहले से एक बेटी की मां थी, लेकिन इस रिश्ते से 2 और बेटियां हुईं। इस सब के बावजूद सुमन अनिरुद्ध के पक्ष में कोर्ट में गवाही देने को तैयार नहीं थी। बस इसी के बाद अनिरुद्ध ने एक और खतरनाक साजिश रचना शुरू कर दी।
मंदिर दर्शन कराने का बनाया बहाना
अनिरुद्ध ने अब सुमन को भी रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया था। उसने एक प्लानिंग की और सुमन को लखीमपुर खीरी स्थित मायके ले जाने की बात की। रास्ते में उसने मंदिर में देवी के दर्शन कराने का बहाना बनाया और मोटर साइकिल को शारदा नदी पर रोक दिया। शारदा नदी के पुल पर उसका एक दोस्त पहले से ही इंतजार में थे।
दोनों ने मिलकर सुमन उसकी बेटियों नंदिनी (12 साल), अंशिका (6 साल) और लाडो (3 साल) को नदी में धकेल दिया। अनिरुद्ध ने अपना गुनाह कबूल लिया है। शारदा नदी में बहाव इतना तेज है कि अभी तक चारों के शव नहीं मिले हैं। बस झाड़ियों से कुछ कपड़े और एक लड़की के जूते मिले हैं। NDRF और गोताखोर शारदा नदी में उनकी तलाश कर रहे हैं।