महाराष्ट्र में किसकी बन रही सरकार? आ गए एग्जिट पोल के नतीजे, जानिए किसे कितनी सीटें मिलने का है अनुमान

By Admin@News
November 21, 2024

Maharashtra Exit Polls: विधानसभा की सभी 288 सीटों पर बुधवार को एक चरण मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के अनुसार, आज शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र में 58.22% मतदान हुआ। इसके बाद विभिन्न मीडिया संस्थानों की ओर से राज्य चुनाव नतीजों के एग्जिट पोल जारी किये गए।

ज्यादातर एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को राज्य में सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीँ कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और एनसीपी (शरद पवार) के महाविकास आघाडी (MVA) गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है। हालांकि ‘इलेक्टोरल एज’ ने विपक्षी महाविकास आघाडी (MVA) गठबंधन को बहुमत पाते हुए दिखाया है।

कौन जीत रहा महाराष्ट्र? देखें 11 एग्जिट पोल के नतीजे
पोल डायरी के चुनावी सर्वे के मुताबिक, महायुति को 122-186 सीटें, एमवीए को 69-121 सीटें और अन्य के खाते में 12-29 सीटें मिलने का अनुमान है। जिसमें बीजेपी को 77-108 सीटें, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 27-50 सीटें और अजित पवार की एनसीपी को 18-28 सीटें मिलने का अनुमान है। एमवीए में कांग्रेस को 28-47 सीटें, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) को 16-35 और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) को 25-39 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है।

एसएएस ग्रुप के सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र में महायुति को 127-135 सीटें और महाविकास आघाडी को 147-155 सीटें व अन्य को 10 से 13 सीटें मिलने का अनुमान है।

वहीँ, मैटराइज ने एग्जिट पोल में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति को 288 में से 150-170 सीटें जबकि विपक्षी एमवीए को 110-130 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।

इलेक्टोरल एज के एग्ज़िट पोल के मुताबिक, बीजेपी नीत महायुति को 118 सीटें और एमवीए को 150 सीटें व अन्य को 20 सीटें मिलने की उम्मीद है। यानी महाराष्ट्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली गठबंधन की सरकार बनेगी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Admin@News
Admin@News

adminnews