देवास जिले में बड़ी वारदात: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, गला रेतकर की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
By Ashish Meena
जनवरी 12, 2026
Dewas Crime News : मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक ऐसा हत्याकांड सामने आया है जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। पुलिस ने सोमवार को महज 48 घंटे के भीतर एक ‘ब्लाइंड मर्डर’ की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित चार आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है। इस हत्या को बेहद शातिर तरीके से ‘सड़क दुर्घटना’ (Road Accident) का रूप देने की कोशिश की गई थी, लेकिन कानून के हाथ गुनहगारों के गिरेबान तक पहुँच ही गए।
क्या है पूरा मामला?
घटना 8 और 9 जनवरी की दरमियानी रात की है। उज्जैन-देवास बायपास रोड स्थित नौशराबाद पशु हाट के पास पुलिस को एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी। मृतक की शिनाख्त देवास निवासी 42 वर्षीय राकेश मालवीय के रूप में हुई। राकेश का शव और उसकी क्षतिग्रस्त बाइक देखकर पहली नजर में यह हिट एंड रन का मामला लग रहा था।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने घुमाया केस का रुख
सिविल लाइन थाना पुलिस को शुरुआती जांच में ही शक हो गया था। जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई, तो पता चला कि राकेश की मौत एक्सीडेंट से नहीं, बल्कि गला रेते जाने से हुई है। यहीं से पुलिस की जांच ‘अंधे कत्ल’ के खुलासे की ओर मुड़ गई।
Also Read – SBI की इस स्कीम में करें निवेश, हर महीने 610 रुपए जमा करके बनें लखपति, मिलेगा इतना ब्याज
साजिश के पीछे ‘त्रिकोणीय प्रेम’
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जब तकनीकी साक्ष्यों (Digital Evidence) और कॉल डिटेल्स की जांच हुई, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
पत्नी का था प्रेम प्रसंग
मृतक की पत्नी का अपने ही ऑफिस में काम करने वाले देवेंद्र यादव के साथ लंबे समय से अफेयर चल रहा था।
बीमा क्लेम
आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी की नजर राकेश के बीमा क्लेम की मोटी रकम पर भी थी। दोनों ने मिलकर राकेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
Also Read – इंदौर में पति ने की पत्नी की हत्या, बोला- संबंध नहीं बनाती थी इसलिए मार डाला
कैसे दिया हत्या को अंजाम?
नींद की गोलियां: साजिश के तहत पत्नी ने रात में राकेश के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं।
गला रेता: जब राकेश बेसुध हो गया, तो प्रेमी देवेंद्र अपने दो साथियों के साथ घर पहुँचा। उन्होंने धारदार ब्लेड से राकेश का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
सबूत मिटाने की कोशिश: आरोपियों ने घर में फैला खून साफ किया और खून से सने कपड़े धो दिए।
एक्सीडेंट का नाटक: सबूत मिटाने के बाद शव को राकेश की ही बाइक पर लादकर बायपास पर फेंका गया और बाइक में तोड़फोड़ की गई ताकि पुलिस इसे सड़क हादसा समझे।
CCTV और तकनीकी साक्ष्य पड़े भारी
पुलिस ने घटनास्थल और संदिग्ध रूट के दर्जनों CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में रात के वक्त कुछ संदिग्ध गतिविधियों और आरोपियों की लोकेशन ने सारा राज खोल दिया। सघन पूछताछ के बाद पत्नी टूट गई और उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में निम्नलिखित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है:
मृतक की पत्नी (मुख्य साजिशकर्ता)
प्रेमी देवेंद्र यादव (पिता हटेसिंह यादव)
दो अन्य सहयोगी साथी
