तुम औकात में रहकर चुपचाप… लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अब इस दिग्गज को दी जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

By Ashish Meena
अक्टूबर 28, 2024

Pappu Yadav : बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को दो-दो गैंगस्टरों ने धमकी दी है। निर्दलीय सांसद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने धमकी दी है। इसी गैंग ने मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी और अब पप्पू यादव को धमकाया है। दरअसल एनसीपी अजीत के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही पप्पू यादव को धमकी मिल रही है।

पप्पू यादव ने इसकी शिकायत पूर्णिया रेंज के डीआईजी, एसपी के अलावा डीजीपी को भी शिकायत की है। पप्पू यादव को फोन करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने कहा कि सांसद के सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई के पास है। यही नहीं जेल में रहने के दौरान जैमर बंद करके उसने पप्पू यादव को वीडियो कॉल भी किया था, लेकिन पप्पू यादव ने फोन नहीं उठाया।

पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी दी है।

झारखंड के गैंगस्टर ने भी दी धमकी
झारखंड के जेल में बंद गैंगस्टर अमन के करीबी मयंक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पप्पू यादव को धमकी दी है। मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से 26 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था। पोस्ट में लिखा है कि समाचार पत्रों के जरिए जानकारी मिली है कि बीते दिनों बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन द्वारा लॉरेंस भाई के बारे में उल्टा पुल्टा बयान दिया गया था।

24 घंटे में इस दो टके का नेटवर्क खत्म कर दूंगा...', बाबा सिद्दीकी के मर्डर  के बाद लॉरेंस बिश्नोई को पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती - pappu yadav on baba  siddique

गैंगस्टर के करीबी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि तुम औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करो, ज्यादा इधर उधर तीन-पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो। वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे। बता दें कि पप्पू यादव इन दिनों झारखंड में इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार कर रहे हैं।

24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर  दूंगा', पप्पू यादव ने दिया चैलेंज - India TV Hindi

कौन है गैंगस्टर अमन साहू
झारखंड की जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे मयंक के मलेशिया में होने की खबरें हैं। माना जा रहा है कि मयंक सिंह मलेशिया में बैठक राज्य में आपराधिक घटनाों को अंजाम दे रहा है। और गैंगस्टर अमन साहू जेल से ही मयंक के जरिए अपना गिरोह चला रहा है।

बाबा सिद्दीकी के बेटे से मिले पप्पू यादव
बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने मुंबई जाकर उनके बेटे जीशान सिद्दीकी से भी मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले। उनके हत्यारों और साजिशकर्ताओं का खात्मा हो। यहीं नहीं उन्होंने कहा कि शूटिंग में व्यस्त होने के कारण सलमान खान से मुलाकात नहीं हो पाई थी। निर्दलीय सांसद ने दावा किया था कि फिल्म अभिनेता से फोन पर लंबी बात हुई और वे हर स्थिति में सलमान खान के साथ हैं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।