बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा हाल… सलमान खान को फिर मिली धमकी, मांगे 5 करोड़

By Ashish Meena
October 18, 2024

Salman Khana : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को फिर धमकी दी गई है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर यह धमकी भरा मैसेज आया है. मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है. इस मैसेज में सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है. इसमें कहा गया है कि इसको हल्के में ना ले वरना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा. बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. इस हत्याकांड में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान की दुश्मनी काफी पुरानी है. यह गैंग अक्सर उन्हें जान से मारने की धमकी देता रहता है. कुछ महीने पहले लॉरेंस गैंग के गुर्गे ने उनके घर के बाहर फायरिंग भी की थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या को भी सलमान से जोड़कर देखा जा रहा है. बाबा सिद्दीकी सलमान खान के अच्छे दोस्त थे. सलमान खान पहले से ही बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं.

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ऐसा कहा जा रहा है कि लॉरेंस गैंग ने हत्या बाबा सिद्दीकी की है लेकिन डराया सलमान खान को है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एक्टर के परिवार की तरफ से करीबियों और दोस्तों से अनुरोध किया गया है कि वो एक्टर से मिलने ना जाएं. ये फैसला उनकी सुरक्षा को लेकर लिया गया है.

नवी मुंबई पुलिस ने सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी है. अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है जो फार्म हाउस के अंदर के और बाहर के भी हिस्से में तैनात रहेंगे. बिश्नोई गैंग इसके पहले भी फार्म हाउस की कई बार रेकी करा चुका है लेकिन फार्म हाउस पर कभी वो कामयाब नहीं हो पाया बल्कि सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर जरूर फायरिंग हुई है.

हाल ही में नवी मुंबई क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर सूखा को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया है. सुखा पर नवी मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज है. सूखा पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग का आरोप है. सुखा उन आरोपियों में शामिल है, जिसने सलमान खान के नवी मुंबई के पनवेल स्थित फार्म हाउस की रेकी की थी और कराई थी. सलमान के फार्म हाउस पर साजिशन हमले की साजिश रची गई थी. इसमें सुखा मुख्य आरोपी था. बताया जाता है कि सलमान खान की हत्या के लिए बिश्नोई गैंग ने 25 लाख की सुपारी दी थी. शूटआउट का जिम्मा शूटर सुखा को मिला था.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।