बोरवेल में 39 फीट पर फंसा 10 साल का सुमित मीणा: रात भर से चल रहा रेस्क्यू, 45 फीट गड्‌ढा खोदा, हाथ से बनाई टनल, बच्चे की धड़कन चल रही

By Ashish Meena
दिसम्बर 29, 2024

MP News : मध्य प्रदेश के गुना जिले की राघौगढ़ तहसील के पिपलिया गांव में शनिवार शाम 10 वर्ष का एक बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया। उसे निकालने के लिए प्रशासन ने बचाव अभियान तेज कर दिया है।

guna 10 year old boy fell in borewell rescue operation started | LIVE:गुना  में 'ऑपरेशन जिंदगी', बोरवेल में गिरा 10 साल का मासूम बच्चा, पिता मंदिर में  कर रहे प्रार्थना

रातभर 45 फीट खुदाई के बाद एनडीआरएफ की टीम ने 10 फीट टनल बनाने का काम शुरू कर दिया है। बच्चा 39 फीट पर फंसा है और गड्ढे में पानी भी है। कलेक्टर, विधायक आदि भी रात से मौके पर ही हैं। इधर बच्चे में अभी कोई हलचल नहीं देखी जा रही है।

naidunia_image

Also Read – ब्रेकिंग: बड़ा प्लेन हादसा, 181 लोगों को ले जा रहा विमान हुआ क्रैश, 28 यात्रियों की मौत

खेलते समय गिरा बच्चा
शनिवार शाम करीब 6.30 बजे दशरथ मीणा का 10 वर्षीय पुत्र सुमित खेलते हुए गांव के फूलसिंह मीणा के खेत में पहुंच गया, वहां बोरवेल का गड्ढा खुला हुआ था। बच्चा उस बोरवेल में गिर गया। काफी देर तक बालक नहीं दिखा तो स्वजनों ने तलाशी शुरू की और गड्ढे मे उसके गिरने की जानकारी हुई।

A 10-year-old innocent fell into a borewell in Guna | गुना में बोरवेल में  39 फीट नीचे फंसा बच्चा: रेस्क्यू टीम ने पैरलल 45 फीट गड्‌ढा खोदा; अब हाथ से  टनल खोद

100 फीट गहरा बोरवेल
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दो जेसीबी, स्वास्थ्य, पुलिस, एमपीईबी और जनरेटर सहित सभी आवश्यक संसाधन जुटाए गए हैं। कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू टीम लगातार काम कर रही है।

Guna Child fell borewell: गुना के राघौगढ़ में पतंग लूटने समय 10 साल का  बच्चा बोरवेल में गिर गया

गुना के कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने बताया कि रेस्क्यू के माध्यम से सबसे पहले गड्ढे में बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। बोरवेल एक वर्ष पहले कराया जाना बताया जा रहा है। 100 फीट गहरा गड्ढा बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बच्चे की धड़कन चल रही है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।