Dewas News : देवास जिले के सतवास में पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि युवक ने खुद के गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि परिजनों का आरोप है कि पुलिस की मारपीट के कारण उसकी मौत हुई है।
परिजन को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने थाने का घेराव कर हंगामा कर दिया। उन्होंने पुलिसवालों पर हत्या का आरोप लगाया। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) पुनीत गेहलोद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के निर्देश दिए।
क्या है पूरा मामला?
मृतक की पहचान मुकेश (35), पिता बूलाल, निवासी ग्राम मालागांव के रूप में हुई है। एसपी पुनीत गेहलोद के अनुसार, 26 दिसंबर को मुकेश के खिलाफ एक महिला ने मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसी मामले में शनिवार को पुलिस ने उसे थाने बुलाकर कथन दर्ज किए।
Also Read – ब्रेकिंग: बड़ा प्लेन हादसा, 181 लोगों को ले जा रहा विमान हुआ क्रैश, 28 यात्रियों की मौत
युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद थाना परिसर में स्वजनों व ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस पर युवक से मारपीट, प्रताड़ना के आरोप लगाए।
यह भी कहा कि घटना की उनको सूचना तक नहीं दी गई और शव को अस्पताल में छोड़कर आ गए। मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
न्यायिक जांच होगी
युवक के विरुद्ध 26 दिसंबर को शिकायती आवेदन मिला था। बयान के लिए उसे थाने बुलवाया गया था। बयान के बाद मौका पाकर युवक गमछे से फंदा बनाकर लटक गया, तत्काल पुलिस जवानों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
युवक के साथ किसी तरह की मारपीट नहीं की गई है। मामले की न्यायिक जांच करवाई जाएगी। घटनास्थल व सीसीटीवी फुटेज प्रिजर्व करवाए हैं। डाक्टरों की पैनल से रविवार को पीएम करवाया जाएगा, सारी प्रक्रिया ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होगी। -पुनीत गेहलोद, पुलिस अधीक्षक देवास।