खाटू श्याम से लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल, ट्रक से टकराई पिकअप

By Admin@News
August 13, 2025

राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी ट्रक से टकरा गई है. इस हादसे में 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जबकि, 14 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 9 की हालत गंभीर है. मरने वालों में सात बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि श्रद्धालु मंदिर से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. हादसा इतना भीषण था कि दस लोगों की जान चली गई. हादसे के बाद वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पुलिस के मुताबिक, सभी श्रद्धालु एक पिकअप पर सवार थे, जिसकी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जबकि अन्य घायलों को दूसरे अस्पताल में इलाज जारी है. सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं. वे खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी के दर्शन कर घर लौट रहे थे.

चश्मदीदों की मानें तो हादसा इतना दर्दनाक था कि पिकअप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हमें जोरदार धमाके सी आवाज आई. फिर अचानक चीख पुकार मच गई. हमने देखा कि पिकअप और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई है. वहां लोग चीख रहे थे. मदद की गुहार लगा रहे थे. हमने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी. फिर पिकअप में फंसे लोगों को निकालने में भी पुलिस की मदद की. उसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस ने कहा- फिलहाल इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर गलती किसकी थी. हमारी टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. 11 की तो इस हादसे में मौत हो गई. मगर 15 घायलों में से 9 की हालत भी नाजुक है. उन्हें फौरन सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया है. हम हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं. हादसे का शिकार सभी लोग यूपी के रहने वाले थे. घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों को मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Admin@News

adminnews