मुझ पर हमले की कोशिश की, तो पूरे भारत में BJP की नींव हिला दूंगी…पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा को दी खुली चुनौती

By Ashish Meena
November 25, 2025

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने मोर्चा खोल रखा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज SIR के विरोध में बनगांव में रैली निकाली. इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. ममता ने कहा है कि अगर बीजेपी ने बंगाल में मुझ पर हमले की कोशिश की, तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूंगी. बीजेपी मुझे राजनीतिक रूप से लड़कर नहीं हरा सकती है. उन्होंने पूछा कि क्या बीजेपी शासित राज्यों में SIR कराने का मतलब यह है कि केंद्र स्वीकार करता है कि वहां घुसपैठिए मौजूद हैं?

ममता बनर्जी ने कहा है कि एक बार एसआईआर के बाद मतदाता सूची का मसौदा जारी हो जाए, तो लोगों को एहसासा होगा कि चुनाव आयोग और बीजेपी ने क्या-क्या किया है. अगर एसआईआर दो-तीन साल में कराया जाता है, तो हम हर संभव संसाधन से इस प्रक्रिया का समर्थन करेंगे. बिहार में क्या हुआ, आप चुनाव परिणाम को देख लीजिए. एसआईआर का नतीजा है, वहां, विपक्ष ने बीजेपी के खेल को भांप नहीं पाया. अगर बीजेपी बंगाल में मुझ पर हमला करने की कोशिश करेगी तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूंगी.

‘वोटर लिस्ट से नाम हटा तो केंद्र सरकार भी हटा दी जाएगी’
बंगाल की सीएम ने आगे कहा कि मुझे बांग्लादेश एक देश के रूप में बहुत पसंद है. क्योंकि हमारी भाषा एक ही है. मैं बीरभूम से हूं, एक दिन वे मुझे बांग्लादेशी कहेंगे. चिंता मत करिए, प्रधानमंत्री मोदी को 2024 की सूची में वोट मिला है. अगर आपका नाम हटा दिया गया, तो केंद्र सरकार भी हटा दी जाएगी. मैं पूछना चाहती हूं कि SIR को लेकर इतनी जल्दी क्यों है? जब आप CAA में लिखेंगे कि मैं बांग्लादेशी हूं, तो आपकी पहचान को चुनौती दी जाएगी.

मैं बीजेपी से डरती नहीं हूं, बोली ममता
मुख्यमंत्री ने लोगों को अस्वस्थ कराते हुए कहा कि जब तक मैं यहां हूं, मैं उन्हें आप लोगों को बाहर नहीं निकालने दूंगी. जब तक मैं यहां हूं, कोई भी तुम्हें बाहर नहीं निकाल सकता. अगर बांग्लादेशी समस्या है, तो आप मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ऐसा क्यों कर रहे हैं? मैं बीजेपी से डरती नहीं हूं.

उन्होंने आगे कहा कि जब तक मैं यहां हूं तब तक किसी को वापस नहीं भेजा जाएगा. बीजेपी के कुछ नेता तो यह भी कहते हैं कि पहले मैं बांग्लादेशी नागरिक थी. भाजपा तकनीकी रूप से आपको CAA कार्ड के नाम पर कार्ड बेच रही है और पैसे इकट्ठा कर रही है.

SIR की वजह से 35 लोगों की मौत हुई
राज्य में चल रहे एसआईआर की प्रक्रिया का हवाला देते हुए सीएम ने कहा है कि इसकी वजह से 35 लोगों की मौत हो चुकी है. रिंकू ने अपनी मौत के लिए चुनाव आयोग को ज़िम्मेदार ठहराया है. वे नकली वोटर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह भाजपा की नई योजना है. चुनाव के दौरान BSF लोगों को धमका रही है. ट्रेन, प्लेन सब कुछ केंद्र के हाथ में हैं और सुरक्षा एजेंसियां सब पर नजर रखती हैं, ऐसे में हमने कैसे घुसपैठ करा दिया. बॉर्डर पर भी बीएसएफ की नजर रहती है.

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

ashish-meena