भोपाल। मध्य प्रदेश के लाखों राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है। सरकार तीन महीने का एडवांस राशन देने जा रही है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को जून, जुलाई और अगस्त का राशन एक साथ देने का निर्देश दिया है। मतलब अब जरूरतमंद परिवारों को गेहूं, चावल और चीनी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।
10 मई को जारी यह आदेश आने वाले मानसून को देखते हुए लिया गया है। मानसून में अनाज का ट्रांसपोर्टेशन करना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि कुछ लोग इसे पाकिस्तान के साथ चल रही टेंशन के साथ जोड़ रहे हैं। एक राशन दुकानदार ने बताया कि पहले भी सरकार की ओर से 2-3 महीने का राशन एक साथ मिलता रहा है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे मौसम, अनाज का स्टॉक जरूरत से ज्यादा होना। हालांकि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लॉन्च होने के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि तीन महीने का राशन एडवांस देने की बात कही गई है।
21 मई से मिलेगा राशन
विभाग ने निर्देश दिए हैं कि 21 मई से राशन कार्ड धारकों को राशन देना शुरू कर दें। फूड एंड सिविल सप्लाई कमिश्नर द्वारा कलेक्टर को जारी आदेश में कहा गया है कि मानसून में बाढ़ की संभावना के चलते ट्रांसपोर्टेशन और वितरण में दिक्कत आ सकती है। इसके अलावा अनाज की कमी भी हो सकती है।
इसलिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के सभी लाभार्थियों को उचित समय पर अनाज मिलना सुनिश्चित करने के लिए तीन महीने का राशन एक साथ दिया जा रहा है। पात्र परिवार राशन की दुकान से जून, जुलाई और अगस्त का राशन एक साथ ले सकते हैं। 31 मई से पहले राशन की दुकान से लोगों को अपना राशन लेने के लिए कहा गया है।