मध्यप्रदेश में तालाब में डूबने से 4 मासूम बच्चियों की मौत, CM ने जताया दुख, क्षेत्र में शोक की लहर

By Ashish Meena
सितम्बर 9, 2024

MP Hindi News : मध्यप्रदेश से एक दुखद खबर सामने आई है। प्रदेश के दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के डूमर गांव में तालाब में डूबने से दो बहनों सहित चार मासूम बच्चियों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हृदय विदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Also Read – खातेगांव: नर्मदा नदी में पलटी नाव, 7 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत बच्चियों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने घटना के तुरंत बाद बच्चियों के परिवारों को प्रशासन द्वारा 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने सहायता के तौर पर राहत राशि की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Also Read – आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौके पर ही मौत, कई लोग घायल

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।