Lightning : रविवार को आसमान से तेज बारिश के साथ-साथ आफत भी बरसी. छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में लटूवा के पास मोहतरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, कुछ लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा ने मृतकों के परिजनों को 4–4 लाख रुपए आपदा राहत राशि देने की घोषणा की है.
घटना बलौदा बाजार जिले के लटूवा के पास मोहतरा गांव की है. यहां कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए सभी तालाब किनारे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इस दौरान आसमान से आकाशीय बिजली गिरी. इसकी चपेट में आने से मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, बिजली की चपेट में आने से चार लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा ने राहत राशि की घोषणा की है. उन्होंने आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुए मृतकों के परिजनों को 4–4 लाख रुपए आपदा राहत राशि देने का ऐलान किया है. इस हादसे में मुकेश, टंकार, संतोष, थानेश्वर, पोखराज, देव और विजय की मौत हुई है. वहीं, विशंभर, बिट्टू साहू, चेतन साहूऔर जनक राम घायल हुए हैं.
छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने रविवार को राजधानी रायपुर समेत 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था. साह ही कई जिलों में गरज-चमक की संभावना भी जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक-दो दिनों तक कोरिया, कोरबा, धमतरी, गरियाबंद, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर समेत कई जिलों में मौसम ऐसा ही रहने वाला है. साथ ही कई जिलों में बिजली गिरने की भी अलर्ट जारी किया गया है.