महाशिवरात्रि पर शिव-मंदिर से लौट रहे 4 लोगों की मौत, 7 की हालत गंंभीर

By Ashish Meena
February 26, 2025

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बोलेरो और कंटेनर के बीच टक्कर में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगी दी। बोलेरो सवार महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है।

टक्कर के बाद पलटी गाड़ी
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नेशनल हाईवे-43 पर विशुनपुर गांव के प्लांट के पास बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ है। टक्कर के बाद बोलेरो पलट गई। जिससे बुरी तरह क्षतिग्रस्त भी हो गई। मरने वालों में रेवापुर-सखौली निवासी एक महिला, एक बच्चा और दो पुरुष शामिल हैं।

गुस्साई भीड़ ने ट्रक में लगाई आग
हादसे के बाद लोग बोलेरो के अंदर ही फंस गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीतापुर सीएचसी अस्पताल भेजा गया है। जहां इलाज चल रहा है। हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ है। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी। जिसे पुलिस कर्मियों ने बुझा लिया है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena