CM मोहन यादव ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान

By Ashish Meena
March 13, 2025

MP Budget Session : मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब दिया। सीएम ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा अच्छी अर्थव्यवस्था से चलने वाला राज्य मध्य प्रदेश है। राष्ट्रीय औसत से भी प्रदेश ऊपर चल रहा है। 5 साल में हम बजट को डबल करेंगे। 2047 तक बजट को ढाई सौ लाख करोड़ रुपए करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं विपक्ष के रोका टोकी पर मुख्यमंत्री मोहन ने कहा कि हम राणा सांगा की तरह, 100 घाव के बाद भी सुन रहे हैं। हिम्मत चाहिए सुनने के लिए , आप भी सुनो हम भागने वाले नहीं हैं।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
NDDB से करार के बाद खत्म नहीं होगा सांची ब्रांड।
सांची ब्रांड के नाम से ही उपलब्ध कराएंगे दुग्ध उत्पाद।
सांची का NDDB में नहीं किया जा रहा विलय।
नेशनल डेयरी डेवलेपमेंट बोर्ड दूध उत्पादन वृद्धि में देगा सहयोग।

Also Read – ब्रेकिंग: MP की राजनीति में हलचल, भोपाल कोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा समन, 9 मई को पेश होने का आदेश, शिवराज के बेटे कार्तिकेय से जुड़ा है मामला

सीएम मोहन ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 80 से घटकर 60 फीसदी प्रति व्यक्ति आय हो गई, बीजेपी ने सरकार में फिर उसे 80 फीसदी पर लेकर आए। राज्य की GDP भी हमारी सरकार में बढ़ी है। विकास के लिए हमने विकास समिति का गठन किया है। राजस्व महाभियान चलाया गया, थानों की सीमाओं को सुधारे का काम किया। जिला, संभाग की सीमाओं पर काम किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि विपक्ष भी सकारात्मक विचार सरकार को दें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1.5 लाख किसानों को 5 रुपए में स्थाई कनेक्शन दिया जाएगा। टेंपरेरी कनेक्शन वाले किसानों कों सबसे पहले हम सोलर पंप देने जा रहे हैं। पहले दस लाख किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री रहे, लेकिन गुना में विश्वविद्यालय नहीं बनाया, बीजेपी ने गुना में विश्वविद्यालय बनाया।

आपकी सरकार ने हेल्थ सेक्टर में कुछ नहीं किया। उस समय 5 मेडिकल कॉलेज थे। अब 30 मेडिकल कॉलेज हैं। कांग्रेस सरकार में कृषि विकास 3 प्रतिशत थी। हमारी सरकार में10.80 प्रतिशत हो गई। धान का उपार्जन भी सबसे ज्यादा हो रहा, जिन किसानों के बिजली कनेक्शन अस्थाई है उन्हें पांच रुपए में बिजली के स्थाई कनेक्शन देंगे।

अगले साल 2700 रुपए MSP पर गेंहू खरीदेंगे- मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सदन में कहा कि अगले साल 2700 रुपए पर गेहूं खरीदेंगे। आपकी सरकार में किसानों की जमीन नीलाम होती थी, अब किसानों को सम्मान निधि दे रहे। सांची का ब्रांड है और आगे भी रहेगा, दूध पर पांच रुपए बोनस दे रहे,आगे दूध का उत्पादन बढ़ेगा। 10 से ज्यादा गाय पालने वालों के लिए सरकार ने बजट का प्रावधान किया। गोशाला को प्रति गाय 20 से बढ़ाकर 40 रुपए दिया जाएगा। ताप्ती परियोजना से निमाड़ में आने वाले समय में जल की आपूर्ति होगी। साथ ही भूगर्भ भरने में भी सहायता होगी।

सीएम मोहन यादव ने जयराम रमेश पर कसा तंज
सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस विधायकों ने केन-बेतवा प्रोजेक्ट की तारीफ की लेकिन जयराम रमेश को बुंदेलखंड से दुश्मनी है। कांग्रेस विधायक जाकर जयराम रमेश को समझाएं, उनकी वजह से केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना रुकी रही। आप विरोध करेंगे तो किस मुंह से बुंदेलखंड जाओगे।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।