देवास: शराब के नशे में पति ने की पत्नी की हत्या, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

By Ashish Meena
मार्च 27, 2025

Dewas News : देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोदा में एक पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि सचिन चौहान ने अपनी पत्नी रिंकी की हत्या कर दी है। पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। एसडीओपी आदित्य तिवारी भी मौके पर आए। मृतक के शरीर पर मारपीट के कई निशान मिले।

अक्सर मारपीट करता था आरोपी
जांच में पता चला कि आरोपी सचिन चौहान अक्सर शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा करता था। घटना वाली रात भी उसने शराब पीकर पत्नी को लकड़ी और रस्सी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।

Also Read – मध्यप्रदेश कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव, जीतू पटवारी ने दिए संकेत, दिल्ली जाएंगे जिलाध्यक्ष

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बी.डी. बीरा, गौरव नगावत समेत पुलिस की पूरी टीम शामिल रही।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»