नेमावर में बनेगी धर्मशाला, विधायक आशीष शर्मा ने की तीन बड़ी घोषणाएं

By Ashish Meena
अप्रैल 16, 2025

Nemawar : देवास जिले के नेमावर में स्वतंत्रता सेनानी रेंगा कोरकू के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। आदिवासी समाज और स्थानीय लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

मंगलवार को विधायक आशीष शर्मा ने इस दौरान कई घोषणाएं कीं। ग्रामीण क्षेत्र में एक एकड़ जमीन पर स्मारक गार्डन बनाया जाएगा। नेमावर में सामाजिक धर्मशाला का निर्माण भी होगा। धर्मशाला के लिए मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5-5 लाख रुपए की राशि देंगे।

Also Read – अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, मंदिर ट्रस्ट को आया धमकी भरा ई-मेल, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

आदिवासी चौराहे पर स्थित रेंगा कोरकू की मूर्ति को छत्र से सजाया जाएगा। विधायक ने बताया कि अगले वर्ष सांस्कृतिक मंत्रालय बलिदान उत्सव को ऐतिहासिक रूप देगा। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।