हनीमून हत्याकांड में बड़ा खुलासा, नए किरदार की हुई एंट्री, देवास के इस शख्स से जुड़े तार, नेपाल भागने की तैयारी में थी सोनम?

By Ashish Meena
जून 11, 2025

Honeymoon Murder Mystery: शिलांग हनीमून कपल केस में राजा की हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह के मामले में अब एक और नया किरदार सामने आया है। इस नए लिंक ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में एक और एंगल जोड़ दिया है, जिससे मामले की परतें और खुलने लगी हैं।

देवास के रघुवंशी से हवाला कनेक्शन की पुष्टि
इस हत्याकांड में पहले ही पांच आरोपी—सोनम, राज, आकाश, विशाल और आनंद—सामने आ चुके हैं। अब देवास निवासी जितेंद्र रघुवंशी का नाम भी इस मामले से जुड़ गया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी का प्रेमी राज कुशवाह हवाला कारोबार से भी जुड़ा था। राज की खुद की आर्थिक स्थिति बहुत सामान्य थी, लेकिन उसके जरिए चार बैंक खातों में लाखों रुपये का लेनदेन किया गया है। ये सभी खाते देवास निवासी जितेंद्र रघुवंशी के बताए जा रहे हैं।

राज के साथ शिफ्ट होने के लिए हवाला से भेजी गई रकम?
सोनम का परिवार प्लाईवुड का कारोबार करता था, जिसे वह मुख्य रूप से खुद संभालती थी। राज उसी फर्म में बिलिंग और दूसरे कामों में मदद करता था और आर्थिक लेनदेन भी देखता था। अब सवाल उठ रहा है कि क्या राज यह हवाला कारोबार खुद करता था या सोनम के कहने पर यह काम कर रहा था? आशंका यह भी है कि जिस 50 हजार रुपये की रकम राज ने कथित हत्यारों को दी थी, वह भी सोनम ने ही हवाला के जरिये उपलब्ध कराई थी।

नेपाल भागने की तैयारी में थी सोनम?
यह भी संदेह जताया गया है कि सोनम ने पहले ही हवाला के जरिए राज और अन्य के खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर करवा दिए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम गाजीपुर के रास्ते नेपाल भागने की तैयारी में थी, ताकि बाद में इन पैसों से अपनी जिंदगी आसानी से चला सके।

जितेंद्र से पूछताछ की तैयारी
पुलिस ने अब देवास के जितेंद्र रघुवंशी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही उससे पूछताछ की जाएगी, खासतौर पर यह जानने के लिए कि उसका सोनम और राज से क्या संबंध है और वह इन दोनों के बारे में क्या जानता है।

शिलांग मर्डर केस में हवाला एंगल सामने आया। सोनम के प्रेमी राज के चार बैंक खातों से लाखों का लेनदेन। देवास के जितेंद्र रघुवंशी से जुड़े हैं ये खाते। शक है सोनम ने नेपाल भागने के लिए हवाला से पैसे भिजवाए। पुलिस अब जितेंद्र से पूछताछ की तैयारी में है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।