मध्यप्रदेश में मानसून की धमाकेदार एंट्री, कई जिलों में बारिश का अलर्ट, इस बार 106% बारिश का अनुमान

By Ashish Meena
June 16, 2025

MP monsoon : मध्यप्रदेश में आखिरकार मानसून का इंतजार खत्म हो गया है। आज दक्षिण-पश्चिम मानसून ने प्रदेश में प्रवेश कर लिया। यह मानसून बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर होते हुए एमपी में दाखिल हुआ है। इस बार मानसून एक दिन देर से आया है, जबकि पिछले साल यह 6 दिन की देरी से 21 जून को पहुंचा था।

आखिर मध्य प्रदेश पहुंचा मानसून
प्रदेश में मानसून आने की सामान्य तिथि 15 जून मानी जाती है। इस साल देश में मानसून 8 दिन पहले ही आ गया था, ऐसे में अनुमान था कि मध्यप्रदेश में यह जून के पहले हफ्ते में ही पहुंच जाएगा। लेकिन महाराष्ट्र में यह एक ही स्थान पर रुक गया, जिससे इसकी रफ्तार थम गई। हालांकि, बीते दो-तीन दिनों से मानसूनी गतिविधियों में तेजी देखने को मिली और अब आखिरकार आज मानसून ने मध्यप्रदेश की धरती पर कदम रख दिया है।

106 फीसदी होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि जून से सितंबर के बीच मध्यप्रदेश में सामान्य से थोड़ी ज्यादा, यानी 104% से 106% तक बारिश हो सकती है। इसका मतलब है कि इस बार प्रदेश में लगभग 40 इंच या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है। यह पूर्वानुमान 27 मई को जारी किया गया था।

एमपी में इन जिलों से हुई मानसून की दस्तक
बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर होते हुए एमपी में मानसून की एंट्री हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में हर साल मानसून की शुरुआत प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों से होती है। आमतौर पर यह मंडला, सिवनी, डिंडौरी, बालाघाट, अनूपपुर, बुरहानपुर, पांढुर्णा, बैतूल और बड़वानी जिलों से राज्य में प्रवेश करता है। वहीं ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में मानसून सबसे अंत में पहुंचता है। साल 2024 में भी मानसून ने पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों से प्रदेश में एंट्री की थी और इस बार भी वही ट्रेंड दोहराया गया है।

अगले 3 कहां कैसा रहेगा मौसम
मध्यप्रदेश में आने वाले तीन दिनों तक मौसम सक्रिय रहने वाला है। मंगलवार, 17 जून को सागर और बालाघाट जिलों में भारी बारिश की संभावना है, वहीं इंदौर, ग्वालियर, मुरैना, टीकमगढ़, जबलपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ 40 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

बुधवार, 18 जून को सिवनी और मंडला में भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और इंदौर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।

गुरुवार, 19 जून को मौसम और अधिक तीव्र हो सकता है। रीवा और सीधी में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, वहीं डिंडौरी, मऊगंज और अनूपपुर में भी भारी बारिश के आसार हैं। प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट और मौसम में ठंडक बनी रहेगी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।