CM मोहन यादव के हेलीकॉप्टर की इमर्जेंसी लैंडिंग, पचमढ़ी जा रहे थे मुख्यमंत्री
By Admin@News
June 22, 2025
MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। नर्मदापुरम के पिपरिया में रविवार को यह घटना हुई, जिससे प्रशासनिक हल्कों में हलचल मच गई।
बताया जा रहा है कि सीएम डॉ. मोहन यादव अपने परिवार के साथ हिल स्टेशन पचमढ़ी जा रहे थे। मौसम खराब होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर आने नहीं बढ़ सका। पिपरिया में हेलीपैड पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
सीएम के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तुरंत हेलीपैड पहुंचे। सीएम मोहन यादव को सपरिवार सड़क मार्ग से पचमढ़ी रवाना किया गया।
