राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद एक बार फिर सुर्खियों में इंदौर, अब बहु ने की सास की हत्या, बाथरूम में मिला शव

By Admin@News
June 22, 2025

Indore Crime News: इंदौर का राजा रघुवंशी हत्याकांड देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है, कातिल सोनम ने अपने पति राजा की हत्या करवाकर पूरे देश में इंदौर का नाम बेकार किया। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है की इंदौर से एक और हत्याकांड का मामला सामने आ गया है।

इंदौर के विजयनगर इलाके में एक बहू ने अपनी सास की गला घोटकर हत्या कर दी। शाम को जब पति घर पहुंचा तो पत्नी को बाथरूम में पड़े देखा। बाद में परिवार के लोगो ने पुलिस को सूचना दी। इधर महिला के शव को एमवाय भेजा गया है। पुलिस बहू से मामले में पूछताछ कर रही है।

विजयनगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना श्रीराम नगर की है। यहां पर गोमती(45) पति कौशल चौधरी का शव बाथरूम में पति ने पड़ा देखा था। उसके गले पर निशान थे। वही सिर से भी खून बह रहा था।

परिवार के लोगो ने आरोप लगाया कि गोमती की बहू नेहा ने उसकी हत्या कर दी। रविवार को ससुर कौशल और बेटा संदीप घर से बाहर गए थे। इस दौरान बहू ओर सास दोनो घर पर अकेली थी। परिवार के लोगो ने बताया कि गोमती के परिवार में बहू नेहा एक दो दिन से विवाद कर रही थी। जिसमें शनिवार को वह छत पर सुसाइड करने भी गई थी। इस दौरान परिवार के नेहा के मायके भोपाल में कॉल कर उसे ले जाने की बात कही थी।

मायके पक्ष के लोगो ने एक दो दिन में आने की बात कही थी। गोमती के पति कौशल के मुताबिक नेहा और उनके बेटे संदीप की शादी एक साल पहले हुई है। जिसमें कई बार नेहा अपनी जान देने की बात कर परिवार को धमकाती थी। सूचना के बाद विजयनगर थाने के पुलिसकर्मी शव लेकर एमवाय पहुंचे थे।

आगे ये भी पढ़ें : »
Admin@News
Admin@News

adminnews