Khategaon News : खातेगांव के सरकारी अस्पताल में शनिवार देर शाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बैक ने औचक निरीक्षण किया। पिछले दिनों नेमावर में 108 एम्बुलेंस की देरी से एक नवजात शिशु की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने एम्बुलेंस डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर नीलेश चौहान को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
सीएमएचओ ने घटना वाले दिन की सभी पांच एम्बुलेंस की जीपीएस लोकेशन भोपाल से मंगवाने के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान डॉ. बैक ने अस्पताल के रसोईघर का दौरा किया। उन्होंने प्रसूताओं के भोजन और गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले लड्डुओं को चखकर स्वाद और गुणवत्ता को भी परखा। अस्पताल की सफाई व्यवस्था से वे संतुष्ट दिखीं।
अधिकारियों को दी चेतावनी
सीएमएचओ ने नवजात शिशु वार्ड के निरीक्षण के साथ उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से भी बातचीत की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सेवाएं आखिरी व्यक्ति तक नहीं पहुंचती हैं, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीबीएमओ डॉ. तुषार गुप्ता और अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा।