कांग्रेस सांसद गेनीबेन ठाकोर ने एक बार फिर गौ माता को ‘राष्ट्रीय माता’ का दर्जा देने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता, साधु-संत और गौशाला के ट्रस्ट सभी एक ही आवाज में यह डिमांड कर रहे हैं. उन्होंने गुजरात सरकार से अपील की है कि कम से कम राज्य स्तर पर ‘गौ माता’ को ‘राज्य माता’ का दर्जा दिया जाए.
गेनीबेन ठाकोर ने कहा, “समग्र देश के लोगों की एक ही मांग है. साधु संत और गौ माता के जो मानने वाले, गौशाला के जो ट्रस्टी गण सभी की एक ही डिमांड है कि गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा मिलना चाहिए. लोकसभा में जब मुझे बोलने का मौका मिला तो मैंने बोला था कि गाय माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा मिलना चाहिए.”
कांग्रेस सांसद गेनीबेन ठाकोर ने आगे कहा, “जब महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की गवर्नमेंट थी वहां पे, उन्होंने भी महाराष्ट्र में गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया.” कांग्रेस सांसद गेनीबेन ठाकोर ने साफ कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर आधिकारिक तौर पर कदम उठाया है. सांसद ने बताया, “मैंने कच्छ कलेक्टर को लेटर भी लिखा है. सभी साधु संत एक ही डिमांड कर रहे हैं कि गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा मिलना चाहिए.”
कांग्रेस सांसद गेनीबेन ठाकोर ने कहा कि कम से कम गुजरात की सरकार गौमाता को राज्य माता का दर्जा दे. लोगों की यह डिमांड है और डिमांड के साथ मैं भी साधु संत और जो भी गुजरात के लोग हैं, डिमांड वाले उनके साथ खड़ी हूं.” गेनीबेन ठाकोर ने कहा कि इस मुद्दे पर वे अकेली नहीं हैं, बल्कि आम लोग भी उनके साथ खड़े हैं. उनका कहना है कि जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए.