Yamuna Water Level : दिल्ली में यमुना का जलस्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली सरकार ने एहतियातन के तौर पर निचले इलाकों को खाली करा लिया. अलग-अलग इलाकों में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर भी लगाए गए हैं. मौजूदा समय में यमुना के जलस्तर ने 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल 2010 में दिल्ली में यमुना का जलस्तर 207.11 मीटर दर्ज किया था. वहीं, अब यह बुधवार शाम 4 बजे 207.19 मीटर रिकॉर्ड किया गया है.
उत्तर भारत लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. कई राज्यों में बाढ़ भी आई गई. इससे लोगों की जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिल्ली में भी यमुना खतरनाक स्तर पर बह रही है. कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. प्रशासन लगातार लोगों को सुरक्षित इलाकों में जाने की अपील और मदद कर रहा है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोहा पुल को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.
कहां तक पहुंचा पानी?
कश्मीर गेट की मॉनेस्ट्री मार्केट से लेकर यमुना बाजार, वासुदेव घाट, मदनपुर खादर और निगम बोध घाट पानी से लबालब भर गया है. यमुना बाजार में तो 10 फीट से ज्यादा पानी भर गया है. इसी के साथ नोएडा के कुछ गांवों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है, जिससे फसलें खराब हो गई हैं. दिल्ली में बाढ़ से प्रभावित 7500 से ज्यादा लोगों को विस्थापित कर 25 जगहों पर राहत शिविर बनाकर ठहराया गया है.
7500 लोग प्रभावित
एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व, उत्तर, दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पूर्व और मध्य दिल्ली के 7500 से ज्यादा बाढ़ प्रभावित लोगों को निकाला गया है. इन सभी को 25 जगह बने राहत शिविरों में ठहराया गया है, जहां स्कूल की व्यवस्था भी की गई. मंगलवार को दिल्ली में यमुना का जलस्तर 206.03 दर्ज किया गया था, जो कि अब बढ़कर 207.19 मीटर (शाम 4 बजे तक) तक पहुंच गया है. इसमें अब भी लगातार वृद्धि हो रही है.
टूटा 15 साल पुराना रिकॉर्ड
बढ़ते जलस्तर का प्रमुख कारण वजीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से भारी मात्रा में छोड़ा जा रहा पानी है. बुधवार सुबह आठ बजे हथिनीकुंड बैराज से 1.62 लाख क्यूसेक, जबकि वजीराबाद बैराज से 1.38 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इससे आने वाले समय में दिल्ली की स्थिति और भी भयावह हो सकती है. यमुना के बढ़ते जलस्तर ने साल 2010 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल 2010 में यमुना का अधिकतम जलस्तर 207.11 दर्ज किया था. वहीं आज शाम 4 बजे 207.19 दर्ज किया गया है.
पंजाब में भी कोहराम
आपको बता दें कि दिल्ली के साथ-साथ पंजाब में भी बाढ़ ने कोहराम मचा रखा है. यहां हजारों गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. खाने-पीने से लेकर सुरक्षित जगहों पर रहने तक के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है. भारतीय सेना और एनडीआरफ की टीमें लगातार राहत बचाव के कार्यों में जुटी हुई है.