PM मोदी अपने जन्मदिन पर देंगे बड़ी सौगात, इस खास अभियान का करेंगे शुभारंभ

By Ashish Meena
September 15, 2025

PM Modi’s Birthday : 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश के धार जिले से शुरू होने वाले ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को जोड़ा जाएगा। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इसके लिए भोपाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) और यूनिसेफ मध्यप्रदेश की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई पॉडकास्टर, रेडियो जॉकी और वॉलंटियर्स ने भाग लिया। प्रतिभागियों में पॉडकास्टर निधि कौशिक, नयन राय, आरजे अनादी तिवारी, आरजे पारुल, निधि रावतिया, सिद्धार्थ जैन, यूथ4चिल्ड्रन के स्वयंसेवक, आकाशवाणी एंकर, डीडी प्रोफेशनल्स और रेडियो लेकसिटीवॉइस के आरजे शामिल थे।

एनएचएम मिशन डायरेक्टर डॉ. सलोनी सिदाना ने जानकारी दी कि यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स) में संचालित होगा। उनके अनुसार, अभियान का मुख्य फोकस महिलाओं के स्वास्थ्य पर रहेगा, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, किशोरियों में एनीमिया की रोकथाम और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देना शामिल है। उन्होंने कहा कि महिलाएं प्रायः दूसरों की देखभाल करते हुए अपने स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ कर देती हैं। ऐसे में पुरुषों का सहयोग आवश्यक है, साथ ही महिलाओं को चाहिए कि वे प्रतिदिन कम से कम एक घंटा बिना किसी अपराधबोध के अपनी देखभाल के लिए अवश्य निकालें।

एनएचएम आईईसी ब्यूरो की निदेशक डॉ. रचना दुबे ने बताया कि कई किशोरियां अनजाने में पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) की समस्या से गुजर रही हैं। अभियान के अंतर्गत उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी और इसके लिए विशेष केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन्फ्लुएंसर्स से आग्रह किया गया है कि वे सोशल मीडिया पर इस पहल को #SwasthNariSashaktParivar हैशटैग के साथ प्रोत्साहित करें।

वहीं, यूनिसेफ मध्यप्रदेश के चीफ ऐड इंटरिम (ए.आई.) अनिल गुलाटी ने जोर देकर कहा कि सोशल मीडिया महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जागरूकता फैलाने का एक मजबूत माध्यम है। बैठक में वरिष्ठ एनएचएम और यूनिसेफ अधिकारियों में डॉ. प्रभाकर तिवारी, डॉ. अर्चना पुंधीर, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. अमित डोगरा और डॉ. सुरेश परमार उपस्थित रहे।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena